Friday, January 03, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. क्राइम
  3. लोकसभा के पूर्व सुरक्षा उप निदेशक से एक करोड़ से ज्यादा की ठगी, बैंक कर्मचारी ने ही लगाया चूना

लोकसभा के पूर्व सुरक्षा उप निदेशक से एक करोड़ से ज्यादा की ठगी, बैंक कर्मचारी ने ही लगाया चूना

लोकसभा के एक रिटायर्ड सुरक्षा उप निदेशक से करोड़ों की ठगी का मामला सामने आया है। रिटायर्ड सुरक्षा अधिकारी से ये पैसे उस बैंक कर्मचारी ने ठगे जिसे वह करीब 10 साल से जानते थे।

Edited By: Swayam Prakash @swayamniranjan_
Published : Oct 20, 2022 16:00 IST, Updated : Oct 20, 2022 16:00 IST
Representational Image
Image Source : REPRESENTATIONAL IMAGE Representational Image

Highlights

  • गुरुग्राम में एक शख्स के साथ करोड़ों की ठगी
  • लोकसभा के रह चुके हैं सुरक्षा उप निदेशक
  • निजी बैंक के कर्मचारी ने करोड़ों रुपये ऐंठे

लोकसभा के एक रिटायर्ड सुरक्षा उप निदेशक से एक करोड़ रुपये से भी ज्यादा की ठगी हुई है। ये ठगी म्यूचुअल फंड और शेयरों में निवेश के बहाने की गई है। पुलिस ने जानकारी दी कि गुरुग्राम के सेक्टर-43 के में रहने वाले 83 साल के बीएल आहूजा नवंबर 2000 में लोकसभा में उप निदेशक (सुरक्षा) के पद से सेवानिवृत्त हुए थे। आहूजा ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि एक्सिस बैंक के एक कर्मचारी, अभिषेक माहेश्वरी और उसकी पत्नी ने उन्हें ठगा है। 

बैंक कर्मचारी से साल 2013 से था परिचय

बीएल आहूजा ने पुलिस को बताया कि वह बैंक कर्मचारी माहेश्वरी को 2013 से जानते थे, जब वह ICICI बैंक में काम करता था। आहूजा ने कहा कि माहेश्वरी ने उन्हें सलाह दी कि वह पैसे बैंक में रखने के बजाय म्यूचुअल फंड में लगाएं। आहूजा ने 2018 में उन्हें 1 करोड़ रुपये के दो चेक दिए। मार्च 2019 में, उन्होंने विप्रो के शेयरों में निवेश करने के लिए 30 लाख रुपये का एक और चेक दिया। आहूजा ने कहा कि अमेरिका में रहने वाले उनके बेटे ने माहेश्वरी से कई बार निवेश की स्थिति के बारे में पूछा, जिसके बाद उसने कथित तौर पर फर्जी दस्तावेज साझा किए। 

विदेश से लौटा बेटा, तो मामले का पता चला
आहूजा ने कहा कि अप्रैल 2021 में कोविड-19 के दौरान जब उनका बेटा भारत आया तो उसने वित्तीय विवरणों की जानकारी हासिल करनी शुरू कर दी। एक बार फिर उसने माहेश्वरी से रिटेल ब्रोकरेज खातों और विवरणों की जानकारी मांगी, लेकिन माहेश्वरी ने उनसे “झूठे वादे” किए। आहूजा के बेटे ने तब स्थानीय ब्रोकरेज कार्यालय से संपर्क किया और पता चला कि माहेश्वरी कथित तौर पर अपनी पत्नी अर्चना के साथ एक “सब-ब्रोकरेज” चलाता है। आरोपियों ने कथित तौर पर बिना अनुमति के आहूजा के बारे में जानकारी हासिल की और उनके फोन से ओटीपी (वन-टाइम पासवर्ड) प्राप्त करके खाते पर नियंत्रण कर लिया, जिसके चलते आहूजा को शिकायत दर्ज कराने के लिए मजबूर होना पड़ा।

कई धाराओं के तहत मामला हुआ दर्ज
पुलिस ने कहा कि दंपति के खिलाफ सुशांत लोक थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 420, 467, 468 , 471 , 120-बी, 34 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। सुशांत लोक पुलिस थाने के प्रभारी दीपक कुमार ने कहा, “शिकायत के आधार पर, प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। हम तथ्यों की पुष्टि कर रहे हैं। कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।”

Latest Crime News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें क्राइम सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement