मुंबई: राजस्व खुफिया निदेशालय की विशेष सूचना पर, डीआरएन, एमजेडयू के अधिकारियों ने महाराष्ट्र के जेएनपीटी न्हावा शेवा बंदरगाह पर दुबई से घोषित माल के साथ आए एक 40 फीट कंटेनर को रोका। इस कंटेनर में खजूर बताकर विदेशी सिगरेट आयात की जा रही थी। कंटेनर की विस्तृत जांच में अधिकारियों को अवैध रूप से आयातित विदेशी ब्रांड की सिगरेट की बरामदगी हुई जिसमें 600 मास्टर बॉक्स से युक्त 32640 कार्टन थे जिसमें 71,61,600 विदेशी ब्रांड की सिगरेट थीं, जिनकी कीमत 12 करोड़ रुपए है। इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर 25 जून तक रिमांड पर भेज दिया गया है। इस मामले में आगे की जांच जारी है।