Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. क्राइम
  3. नाबालिग लड़की को जबरन घर से किया किडनैप, धर्म परिवर्तन कर शादी करने का बनाया दबाव! जानें पूरा मामला

नाबालिग लड़की को जबरन घर से किया किडनैप, धर्म परिवर्तन कर शादी करने का बनाया दबाव! जानें पूरा मामला

एसपी ने बताया, ''नाबालिग लड़की के अपहरण की सूचना मिलने पर मामला दर्ज़ कर कार्रवाई शुरू कर दी गई थी। लड़की की बरामदगी और अभियुक्त की गिरफ़्तारी के लिए हमने राज्य के बाहर एक टीम भेजी थी। हमने लड़की को बरामद कर लिया है।

Written By: Shashi Rai @km_shashi
Published : Nov 15, 2022 12:38 IST, Updated : Nov 15, 2022 12:38 IST
नाबालिग लड़की को जबरन घर से किया किडनैप
Image Source : ANI नाबालिग लड़की को जबरन घर से किया किडनैप

झारखंड में नाबालिग लड़की को घर से अगवा करने और फिर शादी का दबाव बनाने के आरोप में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। मामला हजारीबाग  का है। जानकारी के मुताबिक दो मुस्लिम युवक आए और लड़की को जबरन घर से उठा ले गए। लड़की की मां ने बताया, "शाहिद अंसारी 4 तारीख को अपने दोस्तों के साथ आया और हमको डराने, धमकाने लगा। अरबाज और शाहिद अंसारी जबरन हमारी बेटी को मोटरसाइकिल पर बैठाकर ले गए।"

धर्म परिवर्तन के एंगल से हो रही जांच

इस मामले में एसपी मनोज रतन चोथे ने बताया, ''हमने अभियुक्त के साथ एक और व्यक्ति को गिरफ़्तार किया है। हमने कुल 2 लोगों को गिरफ़्तार किया है। मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर क़ानून के अनुसार कार्रवाई होगी। धर्म परिवर्तन की पुष्टि नहीं हुई है लेकिन पुलिस इस बिंदू पर भी जांच करेगी।'' 

लड़की को बरामद कर लिया गया है

एसपी ने बताया, ''नाबालिग लड़की के अपहरण की सूचना मिलने पर मामला दर्ज़ कर कार्रवाई शुरू कर दी गई थी। लड़की की बरामदगी और अभियुक्त की गिरफ़्तारी के लिए हमने राज्य के बाहर एक टीम भेजी थी। हमने लड़की को बरामद कर लिया है। लड़की का बयान न्यायालय के सामने दर्ज़ करा मेडिकल के लिए भेजा जाएगा।''

Latest Crime News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें क्राइम सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement