नई दिल्ली: दिल्ली में एक शख्स को फोन करके 5 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गई है। रंगदारी ना देने पर उस शख्स के परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई है। फोन इंटरनेशनल नंबर से किया गया था। पीड़ित का कहना है कि जितेंद्र गोगी के नाम पर आरोपी शख्स ने रंगदारी मांगी है। बता दें कि जितेंद्र गोगी, दिल्ली-एनसीआर का जाना-माना गैंगस्टर है और इस समय तिहाड़ जेल में बंद है।
पुलिस ने इस मामले में FIR दर्ज कर ली है। तिहाड़ जेल प्रशासन से जब दिल्ली पुलिस ने संपर्क किया तो तिहाड़ जेल प्रशासन ने गैंगस्टर जितेंद्र गोगी के सेल से एक मोबाइल फोन बरामद किया है। तिहाड़ जेल प्रशासन ने अलग-अलग सेल से कुल तीन मोबाइल बरामद किए हैं।
पुलिस अब यह जानने की कोशिश कर रही है कि रंगदारी के लिए फोन जितेंद्र गोगी ने खुद किया था या गोगी के कहने पर किसी और ने किया था या फिर गोगी के नाम का सहारा लेकर किसी और शख्स ने रंगदारी मांगी है।