Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. क्राइम
  3. आईपीएल पर सट्टा लगाते पांच गिरफ्तार, 11 मोबाइल फोन, लैपटॉप आदि बरामद

आईपीएल पर सट्टा लगाते पांच गिरफ्तार, 11 मोबाइल फोन, लैपटॉप आदि बरामद

उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर पुलिस ने वहां पर छापा मारा। अधिकारी ने बताया कि छापेमारी के दौरान पुलिस ने मोहम्मद आबाद, मोहम्मद आजाद, मोहम्मद इस्तकार, मुजाहिद तथा ऋषभ यादव गिरफ्तार किया है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : November 01, 2020 23:51 IST
Five arrested for betting in IPL
Image Source : FILE PHOTO Five arrested for betting in IPL

नोएडा: उत्तर प्रदेश के थाना ईकोटेक-3 पुलिस ने रविवार की रात को आईपीएल मैच पर ऑनलाइन सट्टा लगा रहे पांच बुकी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि पकड़े गये लोगों के पास से पुलिस ने सट्टे की पर्ची का रजिस्टर, एक कार, 11 मोबाइल फोन, लैपटॉप आदि बरामद किया है। 

अपर पुलिस उपायुक्त (जोन द्वितीय) अंकुर अग्रवाल ने बताया कि थाना ईकोटेक-3 पुलिस एवं एंटी ऑटो थेफ्ट टीम को सूचना मिली कि हल्द्वानी मोड़ के पास कुछ लोग आईपीएल मैच पर ऑनलाइन सट्टा लगा रहे हैं। उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर पुलिस ने वहां पर छापा मारा। अधिकारी ने बताया कि छापेमारी के दौरान पुलिस ने मोहम्मद आबाद, मोहम्मद आजाद, मोहम्मद इस्तकार, मुजाहिद तथा ऋषभ यादव गिरफ्तार किया है। 

मुजाहिद गाजियाबाद जिले का रहने वाला है जबकि शेष मेरठ जिले के रहने वाले हैं । उन्होंने बताया कि इस गिरोह का सरगना सद्दाम उर्फ दाऊद मौके से भाग गया। उन्होंने बताया कि इनके पास से पुलिस ने 11 मोबाइल फोन, एक लैपटॉप, एक हुंडई एसेंट कार, 7 सट्टे की एंट्री के रजिस्टर, करीब 60 ग्राम नशीला पाउडर बरामद किया है। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि ये लोग काफी दिनों से आईपीएल पर ऑनलाइन सट्टा लगा रहे थे।

Latest Crime News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें क्राइम सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement