यूपी के हरदोई जिले में पुलिस और स्वाट टीम ने शातिर चारों के गैंग को पकड़ा है। इस गिरोह में दो महिलाएं और तीन पुरुष हैं। पकड़ी गई महिलाएं सगी बहनें हैं। जानकारी के अनुसार दोनों महिलाएं पहले रेकी करती थीं। इसके बाद इनके पति चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। ुलिस ने इनके पास से चोरी किए जेवरात और सामान सहित तीन हथियार भी बरामद किया है। मामले का खुलासा करते हुए एसपी राजेश द्विवेदी ने बताया कि जनपद में नकबजनी की घटनाएं तेजी से बढ़ रही थी। बिलग्राम क्षेत्र में भी इस तरह की कई घटनाओं को अंजाम दिया गया था।
चेकिंग अभियान में चढ़े हत्थे
एसपी ने बताया कि बिलग्राम पुलिस टीम संदिग्ध व्यक्ति वाहन की तलाश में मौजूद थी। तभी सूचना मिली कि चोरों का एक फैक्ट्री गिरोह गुलाब बाड़ी तिराहे के निकट मौजूद है। इसके बाद पुलिस ने घेराबंदी करते हुए वहां मौजूद 5 शातिरों को गिरफ्तार किया गया जिनमे 3 पुरुष व दो महिलाएं भी शामिल हैं। पुलिस ने इनके कब्जे से 21 सोने व 39 चांदी की जेवर के साथ एलईडी टीवी अवैध असलहा भी बरामद किए हैं।
दो सगी बहनें करती थीं रेकी
एसपी ने बताया कि पकड़े गए लोगों ने अपने नाम धर्मेंद्र उर्फ रजनीश इसकी पत्नी पारुल निवासी धियर महोलिया कोतवाली शहर,गौतम पुत्र रामसनेही इसकी पत्नी रोली निवासी रफैयतगंज थाना बिलग्राम व सर्वेश उर्फ राम किशोर निवासी अरुआ थाना हरियावा हैं। इसमें पारुल व रोली सगी बहनें हैं।
एसपी के मुताबिक पूछताछ के दौरान इन लोगों ने स्वीकार किया कि यह महिलाएं घरों में रेकी करती थी इनके पुरुष फलों आदि के ठेले लगाकर दिन में रोजगार करते थे और रात को चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे। एसपी ने बताया इस पूरे मामले में कार्रवाई की जा रही है।