Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. क्राइम
  3. पहले पत्नियां करती थी रेकी, फिर पति करते थे चोरी, यूपी में वारदात का अजब मामला आया सामने

पहले पत्नियां करती थी रेकी, फिर पति करते थे चोरी, यूपी में वारदात का अजब मामला आया सामने

पूछताछ के दौरान गिरोह के इन लोगों ने स्वीकार किया कि यह महिलाएं घरों में रेकी करती थी इनके पुरुष फलों आदि के ठेले लगाकर दिन में रोजगार करते थे और रात को चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे।

Written By: Deepak Vyas @deepakvyas9826
Published : Jan 23, 2023 21:30 IST, Updated : Jan 23, 2023 21:30 IST
UP Crime
Image Source : FILE UP Crime

यूपी के हरदोई जिले में पुलिस और स्वाट टीम ने शातिर चारों के गैंग को पकड़ा है। इस गिरोह में दो महिलाएं और तीन पुरुष हैं। पकड़ी गई महिलाएं सगी बहनें हैं। जानकारी के अनुसार दोनों महिलाएं पहले रेकी करती थीं। इसके बाद इनके पति चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। ुलिस ने इनके पास से चोरी किए जेवरात और सामान सहित तीन हथियार भी बरामद किया है। मामले का खुलासा करते हुए एसपी राजेश द्विवेदी ने बताया कि जनपद में नकबजनी की घटनाएं तेजी से बढ़ रही थी। बिलग्राम क्षेत्र में भी इस तरह की कई घटनाओं को अंजाम दिया गया था।

चेकिंग अभियान में चढ़े हत्थे

एसपी ने बताया कि बिलग्राम पुलिस टीम संदिग्ध व्यक्ति वाहन की तलाश में मौजूद थी। तभी सूचना मिली कि चोरों का एक फैक्ट्री गिरोह गुलाब बाड़ी तिराहे के निकट मौजूद है। इसके बाद पुलिस ने घेराबंदी करते हुए वहां मौजूद 5 शातिरों को गिरफ्तार किया गया जिनमे 3 पुरुष व दो महिलाएं भी शामिल हैं। पुलिस ने इनके कब्जे से 21 सोने व 39 चांदी की जेवर के साथ एलईडी टीवी अवैध असलहा भी बरामद किए हैं।

दो सगी बहनें करती थीं रेकी

एसपी ने बताया कि पकड़े गए लोगों ने अपने नाम धर्मेंद्र उर्फ रजनीश इसकी पत्नी पारुल निवासी धियर महोलिया कोतवाली शहर,गौतम पुत्र रामसनेही इसकी पत्नी रोली निवासी रफैयतगंज थाना बिलग्राम व सर्वेश उर्फ राम किशोर निवासी अरुआ थाना हरियावा हैं। इसमें पारुल व रोली सगी बहनें हैं।

एसपी के मुताबिक पूछताछ के दौरान इन लोगों ने स्वीकार किया कि यह महिलाएं घरों में रेकी करती थी इनके पुरुष फलों आदि के ठेले लगाकर दिन में रोजगार करते थे और रात को चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे। एसपी ने बताया इस पूरे मामले में कार्रवाई की जा रही है।

Latest Crime News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें क्राइम सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement