भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने दो मोबाइल नम्बरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है। आरोप है कि रविवार देर रात साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर के मोबाइल फोन पर अनजान नंबर से अश्लील फ़ोटो आए। इसके बाद जब उक्त नंबर पर कॉल किया गया तो फोन पर किसी शख्स ने उनसे बेहद आपत्तिजनक भाषा मे बात की, जिसके बाद उस नंबर को ब्लॉक कर दिया गया।
इसके बाद दूसरे मोबाइल नंबर से भी अश्लील कंटेंट आए जिसके बाद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर की ओर से टीटी नगर पुलिस थाने में अज्ञात शख्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई गई है। इसके साथ ही पुलिस को दोनों मोबाइल नंबर भी दिए गए हैं। टीटी नगर थाना पुलिस के मुताबिक सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर की शिकायत पर अज्ञात शख्स के खिलाफ धारा 506, 507 और 354 के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
गौरतलब है कि भोपाल की सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर अक्सर अपने तीखे बयानों को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं। कभी अजान को लेकर दिए गए बयान के कारण वे चर्चा में रहीं। कभी गांधीजीपर आपत्तिजनक बयान के कारण विवादों में रहीं।