Friday, December 27, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. क्राइम
  3. निर्माणाधीन घर में मिला युवक और छात्रा का शव, 2 दिन पहले प्रेमी के साथ भागी थी नाबालिग

निर्माणाधीन घर में मिला युवक और छात्रा का शव, 2 दिन पहले प्रेमी के साथ भागी थी नाबालिग

फर्रुखाबाद से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां के एक गांव में एक निर्माणाधीन घर से एक युवक और किशोरी का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी।

Written By: Akash Mishra @Akash25100607
Published : Nov 24, 2024 16:52 IST, Updated : Nov 24, 2024 17:05 IST
निर्माणाधीन घर से मिला नाबालिग छात्रा और युवक का शव
निर्माणाधीन घर से मिला नाबालिग छात्रा और युवक का शव

फर्रुखाबाद से एक बेहद शॉकिंग खबर सामने आई है। यहां के कुईया बूट गांव में एक निर्माणाधीन मकान में नाबालिग छात्रा व एक युवक का शव मिलने से इलाके में चारों तरफ सनसनी फैल गई। मिली जानकारी के अनुसार दो दिन से गायब थी नाबालिग और उसका शव अर्धनग्न अवस्था में मिला। इस खबर के सामने आते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया। छात्रा थाना मऊदरवाजा के गांव नगला खैरबन्द की रहने वाली थी। पुलिस ने दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

छात्रा दो दिन पहले अपने प्रेमी के साथ हो गई थी फरार 

जानकारी के मुताबिक नाबालिग छात्रा युवक सनी पाल के साथ दो दिन पहले चली गई थी। छात्रा परिजनों को नशीला पदार्थ खिला कर अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई थी। दोनों ने घर से भागने के बाद शादी कर ली थी। दोनों के शव मिलने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। पुलिस के मुताबिक पोस्टमार्टम के बाद मौत की बजह का पता चल सकेगा

मृतका की चाची ने पुलिस पर लगाया मुकदमा दर्ज ने करने का आरोप 

वहीं, मृतक छात्रा की चाची ने थाना प्रभारी बलराज भाटी पर मुकदमा न दर्ज करने का आरोप लगाया। मृतका की चाची ने आरोप लगाया कि थाने से पुलिस ने धमका कर भगा दिया और मुकदमा दर्ज नहीं किया। पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि मौके से सल्फास का पाउच मिला है दोनों ने आत्महत्या की है।

बलिया में बेटे ने अपनी मां और एक पड़ोसी महिला की हत्या

वहीं, उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के गड़वार थाना क्षेत्र के विशुनपुरा गांव में एक युवक ने कथित तौर पर फावड़े से वार करके अपनी मां और एक पड़ोसी महिला की हत्या कर दी थी। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी को हिरासत में लिया जा चुका है। पुलिस ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस और फॉरेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुंचीं। एसपी विक्रांत वीर ने बताया कि पुलिस ने घटनास्थल पर ही प्रतीक पांडेय को हिरासत में ले लिया और वारदात में इस्तेमाल फावड़ा बरामद किया जा चुका है। (Input With PTI)

रिपोर्ट: सुरजीत कुशवाह

Latest Crime News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें क्राइम सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement