Friday, January 03, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. क्राइम
  3. नकली आईफोन को असली बताकर करते थे धोखाधड़ी, 17,500 का मोबाइल 53000 में बेचते थे, 3 आरोपी गिरफ्तार

नकली आईफोन को असली बताकर करते थे धोखाधड़ी, 17,500 का मोबाइल 53000 में बेचते थे, 3 आरोपी गिरफ्तार

यह गैंग 12 हजार का नकली आईफोन और 4500 रूपए का आईफोन का डिब्बा, 1000 रू का स्टीकर लगाकर इसको कुल कीमत 17,500 रू का बनाकर तैयार करता था और लोगों को 53,000 रुपए में बेचते था।

Edited By: Pankaj Yadav @ThePankajY
Published : Dec 01, 2022 14:53 IST, Updated : Dec 01, 2022 14:53 IST
नोएडा की थाना सेक्टर 63 पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया।
नोएडा की थाना सेक्टर 63 पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया।

नोएडा की थाना सेक्टर 63 पुलिस ने नकली चाइना मेड आई फोन को अलीबाबा वेबसाइट से असली आइफोन के स्टीकर और डब्बों में पैक कर धोखाधड़ी करने वाले 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से 60 नकली आईफोन, 1 डस्टर कार, नकद 4 लाख 50 हजार रुपए व फर्जी आधार कार्ड बरामद किए हैं। थाना सेक्टर 63 पुलिस ने अभियुक्त ललित त्यागी उर्फ प्रशांत प्रियदर्शी उर्फ मोनू, अभिषेक कुमार, रजनीश रंजन को बहलोलपुर अंडरपास के पास से गिरफ्तार किया है। अभियुक्त के कब्जे से 60 नकली आईफोन, एक कार, 4 लाख 50 हजार रुपए नकद, फर्जी आधार कार्ड बरामद हुए हैं।

नकली आईफोन को असली बताकर बेचते थे

आरोपियों द्वारा फर्जी आधार कार्ड पर फर्जी फर्म रजिस्टर्ड कराकर, नकली चाईना मेड आईफोन को सस्ते दामों मे दिल्ली से लाकर व आईफोन के डब्बे, सील व स्टीकर आदि को अलीबाबा वेबसाइट से आनलाईन खरीदकर और उनको पैक कर नोएडा में असली आईफोन 13 के दाम पर बेचकर लोगों से ठगी की जा रही थी। साथ ही ये गैंग सेक्टर 63 मे फर्जी एक्सचेंज को संचालित कर भारत सरकार को करोड़ो रुपये की राजस्व हानि भी पहुंचा रहा था।

17,500 का आईफोन 53000 में 

यह गैंग 12 हजार का नकली आईफोन और 4500 रूपए का आईफोन का डिब्बा, 1000 रू का स्टीकर लगाकर इसको कुल कीमत 17,500 रू का बनाकर तैयार करता था और लोगों को 53,000 रुपए में बेचते था। यह गैंग इस आईफोन की मूल कीमत लगभग 66,000 रुपए है तथा उपरोक्त अभियुक्तगण जो स्टीकर एप्पल का ऑनलाइन मंगाते थे उसे ऐप के माध्यम से स्केन करके आईएमईआई असली दिखाता था।

Latest Crime News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें क्राइम सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement