Sunday, November 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. क्राइम
  3. विदेशी नागरिकों से करोडों रुपये ठगने वाले दो कॉल सेंटर्स का भंडाफोड़, 34 लोग गिरफ्तार

विदेशी नागरिकों से करोडों रुपये ठगने वाले दो कॉल सेंटर्स का भंडाफोड़, 34 लोग गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने विदेशी नागरिकों से करोडों रुपये ठगने वाले दो कॉल सेंटर्स का भंडाफोड़ करते हुए कुल 34 लोगों को गिरफ्तार किया है।

Reported by: Abhay Parashar @abhayparashar
Updated on: March 20, 2021 19:18 IST
विदेशी नागरिकों से करोडों रुपये ठगने वाले दो कॉल सेंटर्स का भंडाफोड़, 34 लोग गिरफ्तार- India TV Hindi
विदेशी नागरिकों से करोडों रुपये ठगने वाले दो कॉल सेंटर्स का भंडाफोड़, 34 लोग गिरफ्तार

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने विदेशी नागरिकों से करोडों रुपये ठगने वाले दो कॉल सेंटर्स का भंडाफोड़ करते हुए कुल 34 लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि यह एप्पल स्पोर्ट, McAfee एंटी वायरस और सोशल सिक्योरिटी के नाम पर विदेशी नागरिकों से ठगी करते थे। दिल्ली पुलिस साइबर सेल ने इस बड़े नेटवर्क का खुलासा किया है। दोनों कॉल सेंटर उत्तम नगर के अंदर एक ही बिल्डिंग में  चलाए जा रहे थे।

DCP साइबर सेल अनियेश राय के अनुसार, इन कॉल सेंटर्स के जरिए विदेशों में बैठे नागरिकों को वाइस नोट्स भेजे जाते थे, जिसमें US ड्रग्स इंफोर्समेंट के नाम पर धोखाधड़ी की जाती थी। विदेश में बैठे अपने शिकार को फंसाने के लिए आरोपी पॉप अप मैसेज भेजते थे, जिसमें कहा जाता था कि आपकी डिवाइस हैक कर ली गई है। इसके सॉल्यूशन के नाम पर ही ठगी को अंजाम दिया जाता था। 

कभी एप्पल तो कभी McAfee स्पोर्ट के नाम पर जालसाजी की जा रही थी। पुलिस ने इस गैंग के मास्टरमाइंड क्षितिज बाली अभिषेक और धनन्जय नेगी को भी गिरफ्तार कर लिया है। इनके अलावा कॉल सेंटर के अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है। DCP अनियेश राय ने बताया कि रेड के दौरान भी कॉल सेंटर से कई विदेशी नागरिक जुड़े हुए थे। इन लोगों से 2 से 3 हजार डॉलर तक बसूले जाते थे।

उन्होंने बताय कि यह गैंग कालर्स को गिफ्ट कार्ड्स और लुभावने ऑफर भी देता था। इस गैंग का मुख्य आरोपी क्षितिज बाली पिछले 4 साल से दिल्ली एनसीआर के अलग-अलग इलाको में कॉल सेंटर्स चला रहा है। बता दें कि मेक्सिको, कोलंबिया में बैठे लोगों को ड्रग्स कार्टल के नाम पर डराते-धमकाते थे। 

इस गैंग के सदस्य डॉलर के बदले बिटकॉइन देने का झांसा देते थे। कनाडा, कोलंबिया, मेक्सिको, कैलिफोर्निया ह्यूस्टन के अलावा कई देशों में बैठे विदेशियों को करोड़ो रुपये का चूना लगा चुके हैं। एक कॉल सेंटर से एक दिन में करीब 3 हजार डॉलर यानी करीब 5 लाख रुपये रोजाना कमाई की जा रही थी।

Latest Crime News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें क्राइम सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement