Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. क्राइम
  3. नोएडा के सेक्टर-62 में मुठभेड़, पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गौ मांस तस्कर को लगी गोली

नोएडा के सेक्टर-62 में मुठभेड़, पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गौ मांस तस्कर को लगी गोली

नोएडा के थाना सेक्टर-58 में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में एक 25 हज़ार का बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती करवा है और आगे की कार्रवाई कर रही है। घायल बदमाश गौ मांस का तस्कर है। 

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : March 22, 2022 10:36 IST
Cow meat smuggler shot
Image Source : FILE PHOTO Cow meat smuggler shot

Highlights

  • नोएडा के सेक्टर-62 में मुठभेड़
  • गौ मांस तस्कर को लगी गोली
  • बदमाश नाम बदलकर करता था तस्कीर

नोएडा के थाना सेक्टर-58 में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में एक 25 हज़ार का बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती करवा है और आगे की कार्रवाई कर रही है। घायल बदमाश गौ मांस का तस्कर है। 

बदमाश नाम बदलकर करता था तस्कीर

नोएडा पुलिस ने 6 फरवरी को गोकशी करने वाले कुछ आरोपियों को गिरफ्तार किया था। जिनके पास से भारी मात्रा में गौ मांस मिला था। कुछ दिनों पहले पुलिस ने गैंग के एक 25 बज़ार के इनामी बदमाश शेखर को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया था। पुलिस के मुताबिक सोमवार को उन्हें सूचना मिली कि इस गैंग का गौ मांस खरीदने वाला बदमाश सोनू जो नाम बदल-बदलकर गौ मांस तस्करी करता था वो सेक्टर 62 से होते हुए कहीं जा रहा है।

नोएडा सेक्टर-62 के पास हुई मुठभेड़

पुलिस तुरंत एक्शन मोड में आ गई। चेकिंग के दौरान सेक्टर- 62 के पास आरोपी बाइक पर आता दिखा। पुलिस को देख बदमाश ने फायरिंग भागने लगा, जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी बदमाश पर गोली चलाई। जिससे बदमाश घायल हो गया। तस्कर के पास से गोकशी करने वाले हथियार, मोटरसाइकिल और तमंचा बरामद हुआ है। 

Latest Crime News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें क्राइम सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement