नई दिल्ली: दिल्ली के वसंत कुंज इलाके में रविवार को दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल और मेवाती बदमाश के बीच एनकाउंटर हुआ है। यह एनकाउंटर अरशद नाम के बदमाश और स्पेशल सेल के बीच हुआ। पुलिस के मुताबिक अरशद दिल्ली और एनसीआर में एटीएम उखाड़ने की कई वारदात कर चुका है। इस बार भी वह एटीएम उखाड़ने की रेकी करने आया था उसी समय पुलिस ने घेर लिया। इस एनकाउंटर के बाद पुलिस ने अरशद को गिरफ्तार कर लिया है। आगे की पुछताछ की जा रही है।
स्वतंत्रता दिवस को लेकर दिल्ली पुलिस के सुरक्षा के कड़े इंतजाम
दिल्ली पुलिस आयुक्त एसएन श्रीवास्तव ने हाल ही में कहा था कि 15 अगस्त (स्वतंत्रता दिवस) के लिए सुरक्षा इंतजाम पुख्ता हैं, कई रिव्यू मीटिंग हुई हैं। एरियल ऑब्जेक्ट जैसे ड्रोन, माइक्रो लाइट एयरक्राफ्ट आदि से जो खतरा हो सकता है, उसके लिए भी प्रबंध किया गया है।
उन्होंने आगे कहा कि महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है। हम लोगों को यह भरोसा दिलाना चाहते हैं कि इसके लिए कई कदम उठाए गए हैं। हम लोगों की सुरक्षा के लिए अपनी तरफ से सबसे बेहतर काम कर रहे हैं।
श्रीवास्तव ने कहा कि दिल्ली में सामाजिक परिवहन नहीं होने की वजह से सड़कों पर अधिक वाहन हैं। हमने अनधिकृत पार्किंग के खिलाफ कई अभियान चलाए हैं ताकि सड़के साफ रहें और लेन ड्राइविंग सुनिश्चित की जा सके।