हरियाणा के गुरुग्राम में 19-वर्षीय एक दिव्यांग युवती का घर से अपहरण किया गया और फिर एक व्यक्ति को बेच दिया गया, जहां उसके साथ कई बार बलात्कार किया गया, हालांकि बाद में पुलिस ने पीड़िता को बचा लिया। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, युवती अपने चाचा के साथ रहती थी और वह 21 दिसंबर से लापता थी।
महिला ने किया था अगवा
पुलिस ने बताया कि 30 दिसंबर को उसके चाचा को पता चला कि वह खेड़ा खलीलपुर गांव में है, जिसके बाद उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी। इसके उपरांत पुलिस की एक टीम पीड़िता के परिवार के साथ मौके पर पहुंची और उसे बचाया। पीड़िता ने पुलिस को अपनी आपबीती सुनाई। युवती ने बताया कि उसे रामपुर की रहने वाली धनपति नामक महिला ने अगवा किया था। फिर महिला ने धर्मी नामक व्यक्ति और शकुंतला नामक महिला को युवती को बेच दिया। इसके बाद वे दोनों युवती को रेवाड़ी ले गए, जहां से उसे खेड़ा खलीलपुर गांव ले जाया गया।
युवती ने पुलिस को बताया कि इस दौरान उसके साथ कई बार रेप किया गया। पुलिस ने बताया कि शिकायत के आधार पर सोहना सिटी पुलिस थाने में तीनों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई। (भाषा इनपुट्स के साथ)
यह भी पढ़ें-
केरल: स्पेशल क्लास के बहाने नाबालिग को घर बुलाकर ट्यूशन टीचर ने किया रेप, हुई 111 साल की सजा
शर्मनाक: रिश्ता किया कलंकित, एक बहन ने अपने ही भाई के बच्चे को दिया जन्म, जानें फिर