Monday, January 12, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. क्राइम
  3. यूपी: अपनी शादी की शॉपिंग कर लौट रही थी प्रेमिका, प्रेमी ने गोलियों से भून डाला, मची सनसनी

यूपी: अपनी शादी की शॉपिंग कर लौट रही थी प्रेमिका, प्रेमी ने गोलियों से भून डाला, मची सनसनी

बिजनौर में एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका को सरेआम गोलियों से भून डाला। घरवालों ने युवती की शादी कहीं और तय कर दी थी जिससे युवक नाराज था और उसने ये घातक कदम उठाया।

Edited By: Kajal Kumari @lallkajal
Published : Apr 20, 2025 02:56 pm IST, Updated : Apr 20, 2025 02:56 pm IST
प्रेमी ने प्रेमिका को मार दी गोली- India TV Hindi
प्रेमी ने प्रेमिका को मार दी गोली

एक प्रेमी ने प्रेमिका को शादी से इनकार करने पर मौत की सजा दे दी। किसी और से शादी तय होने के बाद प्रेमिका शॉपिंग कर घर लौट रही थी कि गुस्साए प्रेमी ने प्रेमिका को बीच सड़क पर गोलियों से भून डाला। घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। प्रेमिका की हत्या के बाद प्रेमी ने थाने में पहुंचकर सरेंडर कर दिया। मृतक युवती के घर वालों ने प्रेमी के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। पुलिस मुकदमा दर्ज कर अब प्रेमी को जेल भेजने की कवायद में जुट गई है।

प्रेमिका की शादी तय होने से नाराज था प्रेमी

घटना उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले की है। प्रेमिका की शादी तय होने से नाराज प्रेमी शिवान ने पिता और बहन के साथ बाइक से जा रही अपनी प्रेमिका नीशू की गोली मारकर हत्या कर दी। इस हत्या के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल है। पता चला है कि शिवान नाम का लड़का नीशू से काफी समय से प्रेम करता था। लेकिन नीशू की शादी घरवालों ने कहीं और तय कर दी थी जिसके बाद शिवान नीशू से नाराज चल रहा था।

सरेआम गोलियों से भून डाला

शादी तय हो जाने के बाद नीशू के घर वालों ने उसके शिवान से मिलने जुलने के लिए मना किया गया था। दोनों के प्रेम प्रसंग को लेकर कई बार गांव के लोगों ने दोनों परिवारों के बीच समझौते की बात भी कही लेकिन बात नहीं बनी और नीशू की शादी कहीं और तय हो गई। नीशू अपनी बहन आकांक्षा और अपने पिता के साथ शादी के लिए कपड़े खरीदने के लिए बाइक से जा रही थी। तभी शिवान ने पास आकर नीशू के सिर पर रिवॉल्वर से ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। गोली लगने से नीशू ने मौके पर ही दम तोड़ दिया और शिवान ने घटना को अंजाम देने के बाद थाने में जाकर सरेंडर कर दिया।

मर्डर की सूचना मिलने पर मौकी पर पहुंची पुलिस ने घटना की छानबीन करते हुए बताया कि प्रेम प्रसंग को लेकर शादी से नाराज प्रेमी शिवान ने नीशू की गोली मारकर हत्या कर दी और थाने में जाकर  सरेंडर कर दिया है। मृतका के परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दायर कर प्रेमी को जेल भेजने की कवायद शुरू कर दी है।।

(बिजनौर से रोहित त्रिपाठी की रिपोर्ट)

Latest Crime News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। क्राइम से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement