नई दिल्ली: दिल्ली में थूक लगाकर रोटी बनाने वाला जो वीडियो वायरल हुआ था उस मामले में दिल्ली पुलिस ने कार्रवाई की है और 2 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। दिल्ली के ख्याला इलाके में दो लोग तंदूर में रोटी बनाते समय उसपर थूकते हुए नजर आए थे। उस वीडियो को कई लोगों ने दिल्ली पुलिस के ट्विटर हेंडल के साथ शेयर किया था और पुलिस से कार्रवाई की मांग की थी।
ट्विटर हैंडल के माध्यम से जानकारी मिलने के बाद पुलिस एक्टिव हुई और मामले में अपने आप प्राथमिकी दर्ज की। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करने के बाद मामले की जांच शुरू की और उस होटल का पता लगाने में कामयाब हो गई जगां के वीडियो में दो लोग तंदूर पर रोटियां बनाते समय उनपर थूक रहे थे। पुलिस को जांच में पता चला की होटल का नाम चांद होटल है और उस होटल के पास किसी तरह का लाइसेंस भी नहीं था। होटल दिल्ली के विष्णु गार्डन N-15-16 की दुकानों में से एक में स्थित है।
होटल के मालिक का नाम आमिर है जो विष्णु गार्डन में रहता है। वायरल वीडियो में दो लड़कों को दिखाया गया है। नीले रंग की टी शर्ट में लड़के की पहचान विष्णु गार्डन में रहने वाले सबी अनवर के रूप में की गई है, जो किशन गंज बिहार से है और दूसरा लड़का सफेद बनियान में है जिसकी पहचान इब्राहिम के रूप में हुई है। इस संबंध में पुलिस ने आरोपी व्यक्तियों के खिलाफ एफआईआर पुलिस स्टेशन ख्याला में दर्ज कर ली है। इसके अलावा दुकान के मालिक के खिलाफ कालैंडर यू/एस 28/112 डीपी अधिनियम के खिलाफ भी पुलिस कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है।
ये भी पढ़ें- फिर बढ़ सकती है भारत-चीन के बीच तकरार, ड्रैगन उठाने जा रहा यह कदम
- बंगाल के मुस्लिम बहुल क्षेत्र में BJP को बड़ी सफलता, विधानसभा चुनाव से पहले जीता 'मालदा'
- पुरुष ने नहीं हवा ने किया गर्भवती, 1 घंटे में बेटी को दिया जन्म, महिला का अजीबोगरीब दावा
- Work From Home के साइड इफेक्ट्स, Live मीटिंग में पत्नी करने लगी पति को Kiss, मच गया बवाल