नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गुरुवार को अंतरराज्यीय ड्रग सप्लाई रैकेट के दो लोगों को गिरफ्तार किया और उनके पास से 60 करोड़ रुपए की 15 किलो हेरोइन बरामद की गई है। दिल्ली पुलिस की नार्दन रेंज की स्पेशल सेल की टीम ने एक बड़ा ऑपरेशन अंजाम देते हुए दिल्ली के मजनू का टीला इलाके के पास से दो शातिर ड्रग्स तस्करों को गिरफ्तार कर इनके पास से 60 करोड़ रुपए की हेरोइन बरामद की है।
एसीपी रोहिणी स्पेशल सेल जसबीर सिंह की टीम को जानकारी मिली थी कि म्यामांर मणिपुर इलाको से ड्रग्स की तस्करी करके उन्हें बिहार के सासाराम इलाके से गाड़ी में लोड करके दिल्ली-एनसीआर में सप्लाई करवाया जा रहा है। खुफिया जानकारी के बाद स्पेशल सेल की टीम ने आईएसबीटी से लेकर मजनू का टीला इलाके पर एक ट्रेप लगाया और एक एक्सयूवी गाड़ी को रोका जिसमें शहजाद और आमिर नाम के दो लड़के सवार थे। तलाशी ली गई तो आगे ड्राइवर साइड के बगल में पैसेंजर सीट के नीचे पायदान के नीचे एक बड़ी कैवेटी बनाई थी, जिसमें ड्रग्स छिपाए थे और पीछे गेट में कैवेटी बनाकर ड्रग्स छिपाए थे।
इन दोनों के पास से 60 करोड़ के ड्रग्स बरामद कर इन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। इनके साथियों और मंसूबों का पता लगाया जा रहा है। दिल्ली-एनसीआर में ये ड्रग्स कहा सप्लाई करना चाह रहे थे वो पता लगाया जा रहा है।
ये भी पढ़ें:
"मैं भी कोरोना वैक्सीन लगवाऊंगा", किसान नेता राकेश टिकैत का बयान
IMD Alert: होली से पहले मौसम मारेगा पलटी? बारिश के साथ ओलावृष्टि की संभावना
सोशल मीडिया पर महिलाओं की नग्न तस्वीर को 24 घंटे में हटाना होगा- रविशंकर प्रसाद