नई दिल्ली: राजस्थान फ़ोन टैपिंग मामले में केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत द्वारा दिल्ली के तुग़लक़ रोड थाने में शिकायत करने के बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने FIR दर्ज की। इस मामले की जांच दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच करेगी। केंद्रीय मंत्री की शिकायत पर इस मामले में दिल्ली पुलिस ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ओएसडी लोकेश शर्मा को आरोपी बनाया है। दिल्ली पुलिस ने इंडियन टेलीग्राफ एक्ट 1885, IPC 120B, 409 के तहत मुकदमा दर्ज किया।
इसके साथ ही FIR में राजस्थान के गृह मंत्रालय के अधिकारियों और राजस्थान पुलिस के अधिकारियों को भी आरोपी बनाया है लेकिन दिल्ली पुलिस ने गृह मंत्रालय के अधिकारियों और पुलिस के अधिकारियों का नाम FIR में नहीं लिखा है। FIR में सिर्फ गृह मंत्रालय और पुलिस डिपार्टमेंट का नाम मेंशन है।
FIR के मुताबिक राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ओएसडी लोकेश शर्मा, राजस्थान गृह मंत्रालय के अधिकारी और राजस्थान पुलिस के अधिकारी ने मिलकर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के फोन को इंटरसेप्ट कराया और उनकी कन्वर्सेशन को कई मीडिया हाउसेस को शेयर की।
बता दें कि राजस्थान की कांग्रेस सरकार के सामने पिछले साल उस समय संकट खड़ा हो गया था जब पार्टी के नेता सचिन पायलट ने बगावत कर दी थी। उस समय आरोप लगे थे कि राजस्थान सरकार अपनी ही पार्टी के कुछ नेताओं के फोन टैप करवा रही है, यह भी आरोप लगे थे कि भारतीय जनता पार्टी के कुछ नेताओं के भी फोन टैप हुए हैं और हाल ही में राजस्थान सरकार ने माना था कि फोन टैपिंग हुई थी लेकिन उसपर सफाई भी दी थी।
ये भी पढ़ें
- फिर बढ़ सकती है भारत-चीन के बीच तकरार, ड्रैगन उठाने जा रहा यह कदम
- बंगाल के मुस्लिम बहुल क्षेत्र में BJP को बड़ी सफलता, विधानसभा चुनाव से पहले जीता 'मालदा'
- पुरुष ने नहीं हवा ने किया गर्भवती, 1 घंटे में बेटी को दिया जन्म, महिला का अजीबोगरीब दावा
- Work From Home के साइड इफेक्ट्स, Live मीटिंग में पत्नी करने लगी पति को Kiss, मच गया बवाल