Sunday, November 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. क्राइम
  3. दिल्ली पुलिस को बड़ी सफलता, 'सैंट्रो गैंग' गिरफ्तार, गढ़मुक्तेश्वर के एक ट्यूबवेल में छिपे थे अपराधी

दिल्ली पुलिस को बड़ी सफलता, 'सैंट्रो गैंग' गिरफ्तार, गढ़मुक्तेश्वर के एक ट्यूबवेल में छिपे थे अपराधी

जांच में पता लगा ये कार सेंट्रो जहांगीरपुरी इलाके से 2020 दिसंबर में चोरी की गई थी। फिलहाल सेंट्रो गैंग की गिरफ्तारी से पुलिस को चैन की सांस आई है क्योकि ये गैंग एकदम एक्टिव होकर दिल्ली की सड़कों पर लूट, हत्या जैसी वारदातों को अंजाम दे रहा था। इनकी गिरफ्तारी से दिल्ली पुलिस कई वारदातों को सुलझा लेने का दावा कर रही है।

Reported by: Abhay Parashar @abhayparashar
Published on: June 13, 2021 13:27 IST
Delhi police busts santro car gang who kills and loots on delhi roads दिल्ली पुलिस को बड़ी सफलता, 'स- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV दिल्ली पुलिस को बड़ी सफलता, 'सैंट्रो गैंग' गिरफ्तार, गढ़मुक्तेश्वर के एक ट्यूबवेल में छिपे थे अपराधी

नई दिल्ली. दिल्ली पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। दरअसल नार्थ वेस्ट दिल्ली पुलिस की लोकल और स्पेशल स्टॉफ की टीम ने एक ऐसे गैंग को गिरफ्तार किया है जिसने लूट, हत्या, चोरी, छीनाझपटी जैसे अपराधों से दिल्ली के लोगो की नाक में दम कर रखा था। यही नहीं, पुलिस भी इन अपराधियों की रोज की नई वारदातों से वारदात से परेशान थी। ये गैंग 'सेंट्रो गैंग' के नाम से जाना जाता था क्योंकि ये हत्या, लूट, जैसी वारदातों को अंजाम देने के लिए एक सिल्वर कलर की सेंट्रो कार इस्तेमाल करता और फिर गायब हो जाता। 

8 जून की रात दिया वारदात को अंजाम

8 जून की देर रात दिल्ली पुलिस को एक पीसीआर कॉल मिली थी, जिसमे कॉलर ने बताया रात 2 बजे के आसपास उसने घर के बाहर शोर सुना। वो बालकनी में आया तो देखा कुछ लड़के एक ई-रिक्शा वाले से लूट कर रहे थे और उसने जब विरोध किया तो वारदात को अंजाम दे रहे फायरिंग करके सिल्वर कलर की सेंट्रो कार में वो फरार हो गए।

इसके बाद पुलिस को एक और पीसीआर कॉल रात 2:45 बजे आई। जिसमें एक ट्रक ड्राइवर से लूट और उसका मर्डर करके ये सिल्वर कलर की सेंट्रो कार में फरार हो गए, इसके बाद 3 बजे रिंग रोड पर एक ऑटो में जा रहे शख्स से लूट की गई और सिल्वर कलर की सेंट्रो कार का इस्तेमाल किया गया।

Delhi police busts santro car gang who kills and loots on delhi roads दिल्ली पुलिस को बड़ी सफलता, 'स

Image Source : INDIA TV
दिल्ली पुलिस को बड़ी सफलता, 'सैंट्रो गैंग' गिरफ्तार, गढ़मुक्तेश्वर के एक ट्यूबवेल में छिपे थे अपराधी

अपराधी गाजियाबाद के लोनी के रहने वाले!
इन घटनाओं के दिल्ली पुलिस की डीसीपी नार्थ वेस्ट उषा रंगनानी ने लोकल पुलिस और नार्थ वेस्ट के स्पेशल स्टाफ की एक टीम तैयार की। तमाम सीसीटीवी और टेक्निकल सर्विलांस से आउटर दिल्ली के इलाकों में इस सेंट्रो कार के जाने की जानकारी मिली और पता लगा कि तीन कुख्यात अपराधी जो यूपी गाजियाबाद लोनी की तरफ के रहने वाले हैं। वो संदिग्ध हालात में देखे गए हैं।

Delhi police busts santro car gang who kills and loots on delhi roads दिल्ली पुलिस को बड़ी सफलता, 'स

Image Source : SPECIAL ARRANGEMENTS
दिल्ली पुलिस को बड़ी सफलता, 'सैंट्रो गैंग' गिरफ्तार, गढ़मुक्तेश्वर के एक ट्यूबवेल में छिपे थे अपराधी

सेंट्रो को आग लगाकर, ट्यूबवेल में छिपे
पुलिस ने जानकारी हासिल करनी शुरू की तो पता लगा रिजवान, शमशाद और नासिर लूट हत्या करने वाले बदमाश उत्तरप्रदेश के गढ़मुक्तेश्वर में देखे गए हैं। इसके बाद दिल्ली पुलिस द्वारा ट्रैप लगाया गया और इन तीनों को गढ़मुक्तेश्वर से गिरफ्तार किया गया। डीसीपी नार्थ वेस्ट उषा रंगनानी के मुताबिक, इन्होंने वारदात में इस्तेमाल सिल्वर कलर की सेंट्रो कार को जंगल मे जला दिया था और खुद ट्यूबवेल के अंदर छिपे हुए थे।

जानकारी मिलने के बाद इन्हें जंगल मे ढूंढने में और ट्यूबवेल से निकालकर गिरफ्तार करने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। जांच में पता लगा ये कार सेंट्रो जहांगीरपुरी इलाके से 2020 दिसंबर में चोरी की गई थी। फिलहाल सेंट्रो गैंग की गिरफ्तारी से पुलिस को चैन की सांस आई है क्योकि ये गैंग एकदम एक्टिव होकर दिल्ली की सड़कों पर लूट, हत्या जैसी वारदातों को अंजाम दे रहा था। इनकी गिरफ्तारी से दिल्ली पुलिस कई वारदातों को सुलझा लेने का दावा कर रही है।

Latest Crime News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें क्राइम सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement