Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. क्राइम
  3. दिल्ली पुलिस ने अंतरराज्यीय अवैध हथियार के सिंडिकेट का भंडाफोड़ किया, एक गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने अंतरराज्यीय अवैध हथियार के सिंडिकेट का भंडाफोड़ किया, एक गिरफ्तार

पूछताछ में आरोपी ईशाब ने खुलासा किया है कि वो ये हथियार खरगोन से लाया था। उसने आगे खुलासा किया है कि वह पिछले 3-4 सालों से दिल्ली एनसीआर, हरियाणा और यूपी वेस्ट में अवैध हथियारों की सप्लाई कर रहा था। उसने यह भी खुलासा किया है कि करीब 3 साल पहले उसे पास के गांव के एक व्यक्ति ने उसके हथियारों की तस्करी के गिरोह में शामिल होने का लालच दिया था। 

Reported by: Jatin Sharma @jatin89_sharma
Published : September 05, 2021 16:59 IST
दिल्ली पुलिस ने अंतरराज्यीय अवैध हथियार के सिंडिकेट का भंडाफोड़ किया, एक गिरफ्तार
Image Source : INDIA TV दिल्ली पुलिस ने अंतरराज्यीय अवैध हथियार के सिंडिकेट का भंडाफोड़ किया, एक गिरफ्तार

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने अंतरराज्यीय अवैध हथियारों के सिंडिकेट का भंडाफोड़ करते हुए एक शख्स को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास से 15 पिस्टल और 30 कारतूस बरामद किए हैं। स्पेशल सेल के डीसीपी प्रमोद कुशवाहा के मुताबिक, मध्य प्रदेश के सेंधवा, खरगोन, धार और बुरहानपुर से हथियार खरीदने और दिल्ली एनसीआर में सप्लाई करने वाले गिरोहों पर उनकी टीम काफी समय से काम रही है।

इसी कड़ी में बीते 3 सितंबर को सूचना मिली कि मेवात का कुख्यात हथियार तस्कर ईशाब अपने दिल्ली स्थित संपर्क को हथियार सप्लाई करने के लिए नई दिल्ली के मथुरा रोड पर मोदी फ्लाईओवर के पास शाम 4 बजे से शाम 5 बजे के बीच आएगा। इसी सूचना पर ईशाब को गिरफ्तार किया गया और उसके पास से 15 पिस्टल और 30 कारतूस बरामद हुए। 

पूछताछ में आरोपी ईशाब ने खुलासा किया है कि वो ये हथियार खरगोन से लाया था। उसने आगे खुलासा किया है कि वह पिछले 3-4 सालों से दिल्ली एनसीआर, हरियाणा और यूपी वेस्ट में अवैध हथियारों की सप्लाई कर रहा था। उसने यह भी खुलासा किया है कि करीब 3 साल पहले उसे पास के गांव के एक व्यक्ति ने उसके हथियारों की तस्करी के गिरोह में शामिल होने का लालच दिया था। 

शुरू में ईशाब ने लगभग 2 वर्षों तक उनके कूरियर के रूप में काम किया लेकिन बाद में उन्होंने हथियारों की तस्करी का अपना नेटवर्क विकसित किया। वह एमपी से करीब 10-12  हजार रुपये में एक पिस्टल लेता था और आगे इसे 20 हजार रुपये में दिल्ली-एनसीआर में बेचते थे, जो आगे अपराधियों को 30 -40 हजार रुपये में मिलती थी। ईशाब से पूछताछ में पता चला है कि वह पिछले 3 साल में दिल्ली एनसीआर में 500 से ज्यादा हथियारों की सप्लाई कर चुका है।

Latest Crime News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें क्राइम सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement