Tuesday, December 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. क्राइम
  3. Delhi News: दिल्ली में शराब खरीदने के लिए पैसे नहीं देने पर बुजुर्ग की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

Delhi News: दिल्ली में शराब खरीदने के लिए पैसे नहीं देने पर बुजुर्ग की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

Delhi News: पुलिस ने बताया कि घटना 13 और 14 अक्टूबर की दरमियानी रात में हुई है जब आरोपी ने ‘चिल्लर बाबा’ से अपने पैसे मांगे ताकि वह शराब खरीद सके, लेकिन बुजुर्ग ने उसे पैसे देने से मना कर दिया।

Edited By: Shashi Rai @km_shashi
Published : Oct 16, 2022 12:58 IST, Updated : Oct 16, 2022 13:01 IST
Representative image
Image Source : FILE PHOTO Representative image

Highlights

  • दिल्ली में शराब खरीदने के लिए पैसे नहीं देने पर बुजुर्ग की हत्या
  • आरोपी की पहचान 44 वर्षीय जोहन केवत के तौर पर हुई
  • आरोपी ने डंडे से प्रहार किया और बुजुर्ग की मौत होने के बाद मौके से भाग गया

Delhi News: दिल्ली में चाय की एक दुकान के मालिक 70 वर्षीय बुजुर्ग की हत्या कथित रूप से इसलिए की गई थी क्योंकि उन्होंने अपने परिचित शख्स को शराब खरीदने के लिए पैसे देने से इनकार कर दिया था। पुलिस ने रविवार को बताया कि आरोपी की पहचान 44 वर्षीय जोहन केवत के तौर पर हुई और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं मृतक की शिनाख्त ‘चिल्लर बाबा’ के तौर पर की गई है जिनकी यहां निगमबोध घाट पर चाय की दुकान थी। पुलिस के मुताबिक, आरोपी अपने पैसे बुजुर्ग के पास रखवाता था। पुलिस ने बताया कि घटना 13 और 14 अक्टूबर की दरमियानी रात में हुई है जब आरोपी ने ‘चिल्लर बाबा’ से अपने पैसे मांगे ताकि वह शराब खरीद सके, लेकिन बुजुर्ग ने उसे पैसे देने से मना कर दिया और उसे कथित रूप से अपशब्द कहे। पुलिस के अनुसार बुजुर्ग व्यक्ति पर आरोपी ने डंडे से प्रहार किया और बुजुर्ग की मौत होने के बाद मौके से भाग गया। 

सिर पर चोट के निशान थे

उत्तर दिल्ली के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) सागर सिंह कालसी ने बताया कि 14 अक्टूबर को पुलिस को फोन कर सूचित किया गया कि यमुना के तट पर पहाड़ी घाट के पास एक शव पड़ा है। उन्होंने बताया कि शव के सिर पर चोट के निशान थे। डीसीपी ने बताया कि भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज किया गया।

30 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई 

कालसी ने बताया कि निगमबोध घाट पर लगे 30 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई और 30 से ज्यादा लोगों से पूछताछ के बाद केवत को पकड़ लिया गया। डीसीपी के मुताबिक, उसने पुलिस को बताया कि वह आठ साल से बुजुर्ग को जानता था और उनका बहुत करीबी था और वह उनके पास अपने पैसे रखवाता था। 

Latest Crime News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें क्राइम सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement