Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. क्राइम
  3. Delhi News: नंद नगरी में हिंदू युवक की हत्या के बाद गर्म हुआ माहौल, भारी तादाद में पुलिस बल तैनात

Delhi News: नंद नगरी में हिंदू युवक की हत्या के बाद गर्म हुआ माहौल, भारी तादाद में पुलिस बल तैनात

Delhi News: सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि मनीष को दिनदहाड़े चाकू मारा गया, लेकिन किसी ने भी बचाव करने की हिम्मत नहीं की। पुलिस ने कहा कि उसने मामले में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

Edited By: Shailendra Tiwari @@Shailendra_jour
Updated on: October 02, 2022 14:29 IST
Representational Image- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO (PTI) Representational Image

Highlights

  • स्थानीय लोगों ने नारेबाजी की
  • पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई

Delhi News: दिल्ली पुलिस ने उत्तर पूर्वी दिल्ली के नंद नगरी में किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया है। यहां आलम, फैजान और बिलाल नामक बदमाशों ने मनीष की चाकू मारकर हत्या कर दी थी, जिसके बाद इलाके में तनाव का माहौल है। लोगों को भड़काने वाले असमाजिक तत्वों पर नजर रखने के लिए दिल्ली पुलिस ड्रोन कैमरों का भी सहारा ले रही है।

इलाके में सुबह लोग जमा हो गए

रविवार की सुबह स्थानीय लोग इलाके में जमा हो गए और कानून प्रवर्तन एजेंसी के खिलाफ नारेबाजी की। उन्होंने हत्यारों के लिए मौत की सजा की मांग की। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा और अपराध में शामिल तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस कोई कसर नहीं छोड़ रही है। ऐसी संभावना थी कि इस घटना से कानून-व्यवस्था की समस्या हो सकती है। पुलिस ने लोगों से इलाके में शांति बनाए रखने को कहा है।

किसी ने नहीं की मनीष की मदद

सीसीटीवी फुटेज से पता चलता है कि मनीष पर हमला होने पर किसी ने उसकी मदद नहीं की। घटना शनिवार रात की है। तीनों आरोपियों ने मनीष की बेरहमी से हत्या कर दी थी। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई।

दिनदहाड़े मारा गया चाकू  

सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि मनीष को दिनदहाड़े चाकू मारा गया, लेकिन किसी ने भी बचाव करने की हिम्मत नहीं की। पुलिस ने कहा कि उसने मामले में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एक पुलिस अधिकारी ने कहा, शाम 7.40 बजे, हमें घटना के बारे में सूचित करने के लिए एक पीसीआर कॉल आया। प्रारंभिक जांच के बाद, तीन युवकों, आलम, बिलाल और फैजान, जो सुंदर नगरी के निवासी है, उन्हें गिरफ्तार किया गया।

पुरानी दुश्मनी मानी जा रही वजह 

अधिकारी ने कहा, अभी तक, हत्या के पीछे की वजह पुरानी दुश्मनी मानी जा रही है। मृतक के भाई सुशील ने मीडिया से बात करते हुए दावा किया कि मनीष को आलम, बिलाल और फैजान नाम के तीन लोगों ने चाकू मार दिया था। सुशील ने कहा, ये तीनों मोहसिन और कासिम के दोस्त हैं, जो इस समय मेरे भाई पर हमला करने के आरोप में जेल में हैं। उन्होंने बदला लेने की धमकी दी थी और आज उन्होंने मेरे भाई की चाकू मारकर हत्या कर दी।

Latest Crime News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें क्राइम सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement