Saturday, November 02, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. क्राइम
  3. फर्जी पासपोर्ट-वीजा धोखाधड़ी मामला: दिल्ली पुलिस ने मास्टरमाइंड समेत 99 एजेंट्स को किया गिरफ्तार

फर्जी पासपोर्ट-वीजा धोखाधड़ी मामला: दिल्ली पुलिस ने मास्टरमाइंड समेत 99 एजेंट्स को किया गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस की एयरपोर्ट यूनिट ने पासपोर्ट वीजा की धोखाधड़ी में शामिल 99 एजेंट्स और मास्टरमाइंड को गिरफ्तार किया है। 2020 से 2021 के बीच स्पेशल ड्राइव चलाकर इन्हें गिरफ्तार किया गया है। स्पेशल ड्राइव चलाकर पुलिस ने 3 एजेन्ट महबूब खान, महेश कुमार, सैफ बरी को गिरफ्तार किया है।

Reported by: Abhay Parashar @abhayparashar
Updated on: September 04, 2021 17:30 IST
फर्जी पासपोर्ट-वीजा धोखाधड़ी मामला: दिल्ली पुलिस ने मास्टरमाइंड समेत 99 एजेंट्स को किया गिरफ्तार- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV फर्जी पासपोर्ट-वीजा धोखाधड़ी मामला: दिल्ली पुलिस ने मास्टरमाइंड समेत 99 एजेंट्स को किया गिरफ्तार

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की एयरपोर्ट यूनिट ने पासपोर्ट वीजा की धोखाधड़ी में शामिल 99 एजेंट्स और मास्टरमाइंड को गिरफ्तार किया है। 2020 से 2021 के बीच स्पेशल ड्राइव चलाकर इन्हें गिरफ्तार किया गया है। स्पेशल ड्राइव चलाकर पुलिस ने 3 एजेन्ट महबूब खान, महेश कुमार, सैफ बरी को गिरफ्तार किया है। 

चार लोग जिनके नाम वसीम, उस्मान, तनवीर, सलमान शारजाह होते हुए अर्मेनिया येरवान से फ्लाइट नम्बर G9-467 से आए थे। ये लोग आईजीआई एयरपोर्ट से 24 अगस्त को  फ्लाइट नंबर G9-464 से अर्मेनिया के लिए निकले थे। येरवान एयरपोर्ट पर इन लोगों को वीजा चेक करने के लिए रोका गया और पता लगा कि ये किसी और के वीजा हैं जो फर्जी लग रहे हैं। इमिग्रेशन डिपार्टमेंट की शिकायत पर इन चारों पैसेंजर्स को गिरफ्तार कर लिया गया।

डीसीपी एयरपोर्ट विक्रम पोरवाल के मुताबिक, पूछताछ में चारों ने खुलासा किया कि अर्मेनिया का फर्जी वीज़ा सैफ नाम के एक एजेंट ने डेढ़ लाख पर वीजा लेकर दिलाए थे। इस केस में सेफ नाम के एजेंट को गिरफ्तार किया गया। सेफ ने बताया कि उसने गुरुग्राम के रहनेवाक़े महेश नाम के एजेंट से लिए थे जिस्केबाद महेश को भी गिरफ्तार किया गया। 

महेश ने बताया कि तैमूर नगर में टिकट एजेंट के तौर पर काम करता था और उसे ये फर्जी ई वीजा महबूब खान नाम के एक एजेंट ने दिए थे। महबूब खान को भी पुलिस ने इसकी निशानदेही पर गिरफ्तार किया। ई पेपर वीजा को वेरिफिकेशन कराने के लिए कन्सर्न अथॉरिटी में भेजा गया है। 

कैसे होता था फर्जी पासपोर्ट-वीजा बनाने का धंधा?

डीसीपी आईजीआई विक्रम पोरवाल के मुताबिक, आरोपी एजेंट महबूब खान ऐसे लोगों की पहचान करता था जो विदेश जाना चाहते हैं और उन्हें पासपोर्ट वीजा दिलाने का वादा करते थे। जिसके बाद फर्जी वीजा और पासपोर्ट तैयार करवाने के लिए महबूब उस शख्स की डिटेल्स महेश और सेफ को भेजते थे। इस पूरे रैकेट का मास्टरमाइंड महबू खान हैं, इसी के कहने पर सारे एजेंट्स काम करते थे।

फर्जी पासपोर्ट-वीजा धोखाधड़ी मामला: दिल्ली पुलिस ने मास्टरमाइंड समेत 99 एजेंट्स को किया गिरफ्तार

Image Source : INDIA TV
फर्जी पासपोर्ट-वीजा धोखाधड़ी मामला: दिल्ली पुलिस ने मास्टरमाइंड समेत 99 एजेंट्स को किया गिरफ्तार

आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस ने स्पेशल ड्राइव करते हुए 55 एजेंट्स मास्टरमाइंड जो फर्जी वीजा और पासपोर्ट के जरिए मासूम लोग जो विदेश जाना चाहते हैं उनके साथ धोखाधड़ी करने के आरोप में 2020 में अलग-अलग केस में गिरफ्तार किया। जांच को आगे बढ़ाते हुए इसी ड्राइव में 2021 में 31 अगस्त 2021 तक 44 ओर एजेंट्स मास्टरमाइंड को गिरफ्तार किया गया है। 2020 से शुरू की गई इस ड्राइव में 31 अगस्त 2021 तक टोटल 99 एजेंट्स को गिरफ्तार किया गया है जो फर्जी वीजा और पासपोर्ट के जरिए धोखाधड़ी के रैकेट में शामिल हैं। 

इन एजेंट्स तक पहुंचने के लिए एयरपोर्ट पुलिस को देश के अलग-अलग हिस्सों में जाकर रेड्स करनी पड़ी। एयरपोर्ट पुलिस और डीसीपी एयरपोर्ट विक्रम पोरवाल ने जनता से अपील की है कि सोशल मीडिया, फोन कॉल्स ईमेल्स के जरिए पासपोर्ट वीजा दिलाने वाले एजेंट्स से सावधान रहें और अगर कोई जल्द पासपोर्ट वीजा दिलाने का वादा करके पैसों की मांग करे तो पुलिस से इसकी शिकायत करें। 

Latest Crime News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें क्राइम सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement