Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. क्राइम
  3. Delhi: सो रही पत्नी के बिस्तर में आग लगा दरवाजे की कुंडी बंद कर भाग गया पति, जानें पूरा मामला

Delhi: सो रही पत्नी के बिस्तर में आग लगा दरवाजे की कुंडी बंद कर भाग गया पति, जानें पूरा मामला

बच्चों को स्कूल भेजने के बाद इमराना अपने कमरे में बिस्तर पर लेट गई। इस बीच उसके पति ने बिस्तर पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा दी और बाहर से कमरे की कुंडी लगाकर भाग गया।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published : Jan 30, 2023 9:15 IST, Updated : Jan 30, 2023 9:15 IST
fire
Image Source : REPRESENTATIONAL IMAGE सो रही पत्नी को जिंदा जलाने की कोशिश

नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली के भजनपुरा इलाके में एक युवक ने पत्नी को सोते समय जिंदा जलाकर मारने का प्रयास किया। आरोपी ने पत्नी को जिंदा जलाने के लिए उसके बिस्तर में आग लगा दी और दरवाजे की कुंडी बाहर से बंद कर भाग गया। महिला की नींद खुली तो वह चिल्लाने लगी। उसने भागने की कोशिश की लेकिन दरवाजा बंद होने के कारण फंस गई। किसी तरह उसने आग बुझाकर उसने पुलिस को खबर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे गंभीर हालत में कमरे से बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर उसके पति को गिरफ्तार कर लिया है।

दहेज के लिए किया जा रहा था परेशान

30 साल की इमराना अपने परिवार के साथ भजनपुरा के नूर-ए-इलाही इलाके में रहती है। साल 2010 में इमराना की रहीसुद्दीन नामक युवक से शादी हुई थी और उसके 10 और 12 साल के दो बच्चे हैं। आरोप है कि शादी के कुछ सालों बाद ही उसे दहेज के लिए परेशान किया जाने लगा। उसके साथ मारपीट की गई और बात इतनी बढ़ी कि तंग आकर वह अपने मायके में रहने लगी। रिश्तेदारों और परिजनों ने समझा-बुझाकर पति-पत्नी के बीच समझौता कराया जिसके बाद पिछले कुछ समय से दोबारा इमराना अपनी ससुराल आकर रह रही थी।

ये भी पढ़ें-

70 फीसदी जल चुकी है इमराना
आरोप है कि शनिवार को बच्चों को स्कूल भेजने के बाद इमराना अपने कमरे में बिस्तर पर लेट गई। इस बीच उसके पति ने बिस्तर पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा दी और बाहर से कमरे की कुंडी लगाकर भाग गया। जब दर्द से इमराना की आंख खुली तो उसने खुद को आग में घिरा पाया। आग बुझाकर उसने अपने फोन से पुलिस को खबर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने झुलसी में हुई हालत में उसे अस्पताल पहुंचाया। इमराना के भाई ने बताया कि शनिवार सुबह को पुलिस ने उसे कॉल कर बहन के जले होने की सूचना दी। वह तुरंत जीटीबी अस्पताल पहुंचा। उसने बताया कि इमराना लगभग 70 फीसदी जल चुकी है।

Latest Crime News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें क्राइम सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement