Friday, March 21, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. क्राइम
  3. युवती की गला घोंटकर हत्या, लाश को पत्थर से बांध कर नहर में फेंका, आरोपी आसिफ गिरफ्तार

युवती की गला घोंटकर हत्या, लाश को पत्थर से बांध कर नहर में फेंका, आरोपी आसिफ गिरफ्तार

युवती की गला घोंटकर हत्या, लाश को पत्थर से बांध कर नहर में फेंका, आरोपी आसिफ गिरफ्तार

Reported By : Abhay Parashar Edited By : Subhash Kumar Published : Mar 20, 2025 9:59 IST, Updated : Mar 20, 2025 13:08 IST
Delhi Crime, Komal, Asif
Image Source : INDIA TV कोमल की हत्या का आरोपी आसिफ गिरफ्तार हो गया है।

राजधानी दिल्ली में हत्या का एक दर्दनाक मामला सामने आया है। यहां एक युवती की गला घोंटकर हत्या कर दी गई है। हत्या के बाद युवती के शव को पत्थर से बांधकर नहर में फेंक दिया गया है। युवती बीते 12 मार्च से ही लापता बताई जा रही थी। पुलिस ने इस मामले में युवती के जानकार आसिफ नाम के युवक को गिरफ्तार किया है। आइए जानते हैं इस हत्याकांड के बारे में सबकुछ।

क्या है पूरा मामला?

राजधानी दिल्ली के छावला इलाके की नहर में एक युवती की लाश मिलने से हड़कंप मच गया। हत्या के आरोपी आसिफ नाम के लड़के को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। युवती की पहचान कोमल के रूप मे हुई जो सीमापुरी थाने इलाके के सुंदर नगरी की रहने वाली थी। युवती की हत्या गला घोंट कर की थी और उसकी लाश को छवाला नहर मे पत्थर से बंद कर फेंक दिया था।

12 मार्च से मिसिंग थी युवती

पुलिस की जांच मे सामने आया कि लड़की अपने घर से 12 मार्च से मिसिंग थी और उसी दिन उसकी हत्या आसिफ नाम के उसके जानकार ने कर दी। पुलिस जांच मे पता चला कि आसिफ एक टैक्सी चालक है, और कोमल का पुराना जानकार है। 12 मार्च को उसने कोमल को सीमापुरी इलाके से अपनी गाड़ी में बैठाया था। इन दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया जिसके बाद आसिफ ने कोमल की गला घोंट कर हत्या कर उसकी लाश नहर में फेंक दी।

कैसे मिली लाश?

17 मार्च को युवती की लाश पानी में फूलने के कारण ऊपर तैरने लगी तब पुलिस को इस बारे में जानकारी मिली। जिसके बाद द्वारका जिले की पुलिस ने छवाला थाने मे हत्या का केस दर्ज किया। कोमल की किडनैपिंग का केस सीमपुरी थाने मे दर्ज हुआ था। फिलहाल पुलिस ने आरोपी आसिफ को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल की गई कार को भी जब्त कर लिया है। आसिफ के साथ और कौन 2 लोग थे उनको वेरीफाई किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें- मेरठ हत्याकांड: तंत्र-मंत्र, नशे से जुड़ी सौरभ की मर्डर मिस्ट्री, मुस्कान के पैरेंट्स बोले-बेटी को फांसी दे दो

पत्नी की हत्या कर फरार हुआ पति, केरल में अस्पताल परिसर से पकड़ा गया, जानें पूरा मामला

Latest Crime News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें क्राइम सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement