Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. क्राइम
  3. दिल्ली: नांगल गैंगरेप केस की फॉरेंसिक रिपोर्ट आई, SIT जल्द दायर करेगी चार्जशीट

दिल्ली: नांगल गैंगरेप केस की फॉरेंसिक रिपोर्ट आई, SIT जल्द दायर करेगी चार्जशीट

नांगल गैंगरेप मामले में फॉरेंसिक रिपोर्ट आ गई है। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच को मिली फॉरेंसिक रिपोर्ट से पता चलता है कि आरोपियों ने पहली जांच टीम के सामने झूठ बोला था।

Reported by: Atul Bhatia @atul_bhatia1
Published on: August 17, 2021 16:34 IST
दिल्ली: नांगल गैंगरेप केस की फॉरेंसिक रिपोर्ट आई, SIT जल्द दायर करेगी चार्जशीट- India TV Hindi
दिल्ली: नांगल गैंगरेप केस की फॉरेंसिक रिपोर्ट आई, SIT जल्द दायर करेगी चार्जशीट

नई दिल्ली: नांगल गैंगरेप मामले में फॉरेंसिक रिपोर्ट आ गई है। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच को मिली फॉरेंसिक रिपोर्ट से पता चलता है कि आरोपियों ने पहली जांच टीम के सामने झूठ बोला था। फॉरेंसिक टीम द्वारा क्राइम सीन को रीक्रिएट करने से पता चला कि वाटर कूलर में शॉर्ट सर्किट हुआ ही नहीं है यानी ऐसा कोई निशान नहीं मिला है जबकि पूछताछ के शुरुआती चरण में चारों आरोपियों ने दावा किया था कि पीड़िता की मौत करंट लगने से हुई है।

SIT से जुड़े सूत्रों ने बताया कि चारो आरोपियों के खिलाफ जल्द ही पास्को एक्ट के तहत चार्जशीट दायर की जाएगी। पुलिस इस महीने के अंत तक चार्जशीट दाखिल कर देगी। सूत्रों का कहना है कि चारों आरोपियों में से किसी को भी क्राइम ब्रांच की SIT ने क्लीनचिट नहीं दी है। सूत्रों ने बताया कि SIT के पास बिना पॉलीग्राफ टेस्ट किए ही चारों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल करने के लिए पर्याप्त सबूत हैं।

गौरतलब है कि मुख्य आरोपी राधेश्याम और श्मशान घाट के पुजारी ने एसआईटी टीम को गुमराह करने की कोशिश करते हुए कहा था कि वाटर कूलर से बिजली का झटका लगता था और मरम्मत के लिए एक इलेक्ट्रीशियन से भी संपर्क किया गया था। श्मशान घाट के बिजली मिस्त्री (पुलिस जांच के मुख्य गवाह) ने मुख्य आरोपी द्वारा किए गए इस दावे को खारिज किया है।

बता दें कि दो आरोपियों पर बलात्कार और हत्या का आरोप है जबकि बाकी दो के खिलाफ सबूत मिटाने का आरोप है। जानकारी के अनुसार, पीड़िता को आखिरी बार सीसीटीवी फुटेज में शाम 5:42 बजे तक देखा गया था और रात 8 बजे बिना इजाजत लिए शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया था।

Latest Crime News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें क्राइम सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement