Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. क्राइम
  3. Delhi Crime News: कसाई ने 8 साल की मासूम बच्ची का रेप के बाद की हत्या, मां के साथ भी थे अवैध संबंध

Delhi Crime News: कसाई ने 8 साल की मासूम बच्ची का रेप के बाद की हत्या, मां के साथ भी थे अवैध संबंध

Delhi Crime News: 18 अगस्त को जब बच्ची की लाश मिली तब पुलिस हत्यारे की तलाश में जुट गई। मां से हुई पूछताछ के आधार पर उसे कोई सुराग नहीं मिल पा रहा था। जिसके बाद पुलिस ने अपने मुखबिरों को काम पर लगा दिया।

Written By: Sudhanshu Gaur @SudhanshuGaur24
Published : Aug 23, 2022 9:18 IST, Updated : Aug 23, 2022 9:18 IST
Delhi Crime News
Image Source : FILE Delhi Crime News

Highlights

  • मां ने 4 अगस्त को दर्ज कराई थी बच्ची के गायब होने की रिपोर्ट
  • पुलिस को मुखबिर ने दिया हत्यारे का सुराग
  • बच्ची ने दोनों को आपत्तिजनक अवस्था में देख लिया था

Delhi Crime News: राजधानी दिल्ली में एक दिल दहलाने वाली घटना का खुलासा पुलिस ने किया। दिल्ली में एक हैवान ने एक 8 साल की बच्ची का रेप किया और उसकी हत्या करके शव यमुना में फेंक दिया। वो भी सिर्फ इसलिए क्योंकि उसने कुछ ऐसा देख लिया जो शायद उसे नहीं देखना चाहिए था। जिसके बाद आरोपी ने उसके साथ हैवानियत की सारी हदें पार करते हुए मासूम सी बच्ची को मौत की नींद सुला दी।

मामला दिल्ली के यमुना खादर इलाके का है। यहां पुलिस को 18 अगस्त को सूचना मिलती है कि यमुना के किनारे एक एक बच्ची की लाश है। पुलिस मौके पर पहुंचकर बच्ची की लाश को बरामद करके उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज देती है। जिसके बाद पुलिस बच्ची के परिवार की तलाश में जुट जाती है। जहां पुलिस के पास एक महिला ने 4 अगस्त को ही अपनी आठ वर्षीय बच्ची की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। उसने पुलिस को बताया था कि बीती रात से ही उसकी बच्ची मिल नहीं रही है। दिल्ली पुलिस बच्ची की तलाश में जुट गई, लेकिन दो सप्ताह तक उसके हाथ खाली रहे।

मुखबिर ने दिया हत्यारे का सुराग 

18 अगस्त को जब बच्ची की लाश मिली तब पुलिस हत्यारे की तलाश में जुट गई। मां से हुई पूछताछ के आधार पर उसे कोई सुराग नहीं मिल पा रहा था। जिसके बाद पुलिस ने अपने मुखबिरों को काम पर लगा दिया। जिसके बाद एक मुखबिर ने पुलिस को बताया कि रिजवान नाम का एक व्यक्ति जो पेशे से कसाई है, बच्ची के घर आया-जाया करता था। पुलिस ने रिजवान की तलाश शुरू कर दी और रिजवान हाथ लग गया। 

Accused in police custody

Image Source : ANI
Accused in police custody

पहले खुद को बताया निर्दोष 

शुरूआती पूछताछ में उसने खुद को निर्दोष बताया। लेकिन अजब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ शुरू की तब वह सब कुछ उगलने लगा। रिजवान ने पुलिस को बताया कि उसका बच्ची के मां के साथ अवैध संबंध है। एक दिन बच्ची ने अपनी मां के साथ उसे संदिग्ध हालत में देख लिया। जिसके बाद उसे लगा कि वह उसके और उसकी मां के संबंधों के बारे में सबको बता देगी। जिसके बाद उसने घबराकर उसके ठिकाने लगाने की बात ठान ली। जिसके बाद उसने 3 अगस्त की रात नशे में बच्ची को उसके घर से उठा लिया और पहले बच्ची के साथ दुष्कर्म किया और फिर उसकी हत्या कर दी और लाश को यमुना खादर के उस सुनसान जगह पर फेंक दिया। 

Latest Crime News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें क्राइम सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement