Sunday, January 11, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. क्राइम
  3. दिल्ली: बार में काम कर रही महिला ने छत से कूदकर दी जान, परिवार ने मालिक पर लगाया आरोप

दिल्ली: बार में काम कर रही महिला ने छत से कूदकर दी जान, परिवार ने मालिक पर लगाया आरोप

मृतका की बहन का आरोप है कि बार मालिक मृतका पर डांस करने के लिए दबाव बना रहा था। 

Reported by: Jatin Sharma @jatin89_sharma
Published : Dec 13, 2021 10:42 pm IST, Updated : Dec 13, 2021 10:42 pm IST
दिल्ली: बार में काम कर रही महिला ने छत से कूदकर दी जान, परिवार ने मालिक पर लगाया आरोप- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV दिल्ली: बार में काम कर रही महिला ने छत से कूदकर दी जान, परिवार ने मालिक पर लगाया आरोप

Highlights

  • चौथी मंजिल से कूदकर महिला ने दी जान
  • परिवार ने बार मालिक पर लगाया आरोप
  • सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है पुलिस

नई दिल्ली: दिल्ली में रोहिणी पुलिस स्टेशन के अंतर्गत आने वाले एक मॉल के अंदर बार में काम कर रही महिला ने छत से कूदकर जान दे दी। महिला के परिवार ने बार मालिक पर महिला को जबरन डांस करने के लिए दबाव बनाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। यह घटना शनिवार रात की है, जिसमें बार में काम करने वाली एक महिला ने छत से कूदकर खुदकुशी कर ली। महिला नॉर्थ एक्स मॉल के बार में काम करती थी और महिला ने अचानक बार की चौथी मंजिल से छलांग लगा दी। महिला को बाबा साहब अंबेडकर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया गया।

मृतका की बहन का आरोप है कि बार मालिक मृतका पर डांस करने के लिए दबाव बना रहा था। उसी विवाद के चलते महिला ने गुस्से में आकर बार की चौथी मंजिल से छलांग लगा दी। महिला मूल रूप से नेपाल की रहने वाली थी। दिल्ली पुलिस के मुताबिक, प्रशांत विहार स्थित एक मॉल से शनिवार रात एक युवती के गिरने से संदिग्ध हालात में मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बाबा साहेब अंबेडकर अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया है। 

पुलिस ने मॉल में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज कब्जे में ली है और जांच कर रही है। पुलिस ने बार के मालिक और स्टाफ के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। दिल्ली पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, 21 साल की युवती मूलरूप से नेपाल की रहने वाली थी। वह विजय विहार में बहन के साथ किराए के मकान में रहती थी। प्रशांत विहार पुलिस को नॉर्थ एक्स मॉल में युवती के गिरने की सूचना मिली थी। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। 

पुलिस के अनुसार, फर्श पर युवती खून से लथपथ हालात में पड़ी थी, जिसे तुरंत नजदीक के बाबा साहेब अंबेडकर अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने युवती को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मॉल में लगे दो दर्जन से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को कब्जे में लिया है, जिससे पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि युवती के साथ कौन-कौन आए थे। पुलिस ने तीन से चार संदिग्धों से पूछताछ भी की है।

पुलिस युवती के परिवार वालों से भी पूछताछ कर रही है। सूत्रों की मानें तो शनिवार देर रात युवती रेस्टोरेंट बार में आई थी। वहां पार्टी चल रही थी। इसी दौरान युवती की वहां अन्य लोगों से कहासुनी हो गई।

Latest Crime News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। क्राइम से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement