Sunday, January 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. क्राइम
  3. यूपी के इस जिले में पसरा मातम, एक दिन में 4 शव हुए बरामद; पुलिस जांच में जुटी

यूपी के इस जिले में पसरा मातम, एक दिन में 4 शव हुए बरामद; पुलिस जांच में जुटी

यूपी के श्रावस्ती जिले में एक ही दिन में चार शव बरामद हुए हैं। पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों को हत्या और आत्महत्या का केस बताते हुए जांच शुरू कर दी है।

Edited By: Amar Deep
Published : Jan 05, 2025 6:55 IST, Updated : Jan 05, 2025 6:55 IST
एक दिन में 4 शव हुए बरामद।
Image Source : REPRESENTATIVE IMAGE एक दिन में 4 शव हुए बरामद।

श्रावस्ती: उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जिले में शनिवार को दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में चार शव बरामद किए गए। इसमें 15 और 19 वर्षीय प्रेमी युगल तथा 35 वर्षीय महिला और 40 वर्षीय पुरुष के शव पुलिस ने बरामद किये। पुलिस हत्या और आत्महत्या को लेकर जांच में जुटी है। फिलहाल पुलिस ने चारों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और मामले की जांच एवं विधिक कार्रवाई जारी है। 

लापता प्रेमी युगल का शव बरामद

एसपी घनश्याम चौरसिया ने बताया,‘‘ जिले में सोनवा थाना क्षेत्र के मोहरनिया गांव से सुमन (15) एवं रिंकू (19) पिछले कई दिनों से लापता थे। 26 दिसंबर को दोनों अपने घरों से लापता हुए और 28 दिसम्बर को इनके परिजनों ने पुलिस को सूचित किया। शनिवार सुबह दोनों के शव गांव के एक कुंए में मिले।" एसपी ने बताया कि ग्रामीणों के अनुसार दोनों के बीच प्रेम प्रसंग था। माना जा रहा है कि दोनों ने कुंए में कूदकर खुदकुशी कर ली होगी। उन्होंने कहा, “शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही मृत्यु के कारण का खुलासा हो सकेगा।" 

संपत्ति को लेकर हुआ विवाद

दूसरा मामला भिन्गा थाना क्षेत्र के अमरहवा गांव का है। एसपी के मुताबिक इस प्रकरण में मृतकों के बीच संपत्ति का विवाद सामने आ रहा है। एसपी ने बताया कि भिन्गा कोतवाली के अमरहवा गांव में राजू सोनी के घर छांगुर (40) का आना-जाना था। छांगुर इसी गांव में अकेला रहता था। राजू की पत्नी संगीता थी। पुलिस के अनुसार राजू ने बताया कि छांगुर उनके घर पर ही खाना खाता था, इसके एवज में उसने अपनी सम्पत्ति संगीता को देने का वादा किया था तथा राजू एवं संगीता से उसने पांच लाख रुपये भी लिए थे। राजू के अनुसार रूपये लेने के बावजूद अब वह सम्पत्ति देने से मुकर रहा था। इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद बढ़ा था। 

कुल्हाड़ी से हमला कर की हत्या

एसपी का कहना है कि दो-तीन दिन पहले और फिर शनिवार को भी घर पर छांगुर का संगीता से विवाद हुआ। इसके बाद छांगुर ने दिन दहाड़े लकड़ी काटने वाली कुल्हाड़ी से नृशंसतापूर्वक संगीता के मुंह, छाती एवं गर्दन पर कई वार किए, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हत्या के बाद वह घटनास्थल से भागकर गांव के नजदीक एक ऊंचे पेड़ पर चढ़ गया और फांसी लगा ली। (इनपुट- पीटीआई)

यह भी पढ़ें-

चीन में फैले नए वायरस को लेकर भारत सरकार ने WHO से मांगा अपडेट, जनता से कहा- 'टेंशन न लें, हम पूरी तरह से हैं तैयार'

जेल से छूटा मौलाना तो लगे अल्लाह हू अकबर के नारे, फिर जो हुआ...देखें वीडियो

Latest Crime News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें क्राइम सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement