Thursday, June 27, 2024
Advertisement

सूखे नाले से एक शिशु और 2 महिलाओं की मिलीं लाशें, पुलिस ने जताई आशंका

देहरादून के पटेल नगर क्षेत्र में एक शिशु के साथ दो महिलाओं के शवों के मिलने से हड़कंप मच गया। एक सूखे नाले से दुर्गंध आने की स्थानीय लोगों ने पुलिस को शिकायत दी।

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Updated on: June 26, 2024 23:31 IST
प्रतीकात्मक फोटो- India TV Hindi
Image Source : REPRESENTATIVE IMAGE प्रतीकात्मक फोटो

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के पटेल नगर क्षेत्र के बड़ोवाला में एक शिशु सहित तीन शवों के मिलने से हड़कंप मच गया। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि कई दिन पुराने लग रहे तीन माह के एक शिशु और दो महिलाओं के शवों की शिनाख्त और उनके बारे में जानकारी हासिल करने के प्रयास किए जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार, मंगलवार देर शाम क्षेत्र में एक सूखे नाले से दुर्गंध आने की स्थानीय लोगों की शिकायत पर पहुंची पुलिस ने एक महिला और तीन माह के एक शिशु का शव बरामद किया। 

देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने घटनास्थल के आस-पास जंगल होने और जंगली जानवरों से खतरे की आशंका के कारण आस-पास तलाशी अभियान सुबह होने पर चलाने के निर्देश दिए। बुधवार सुबह जब पुलिस मौके पर पहुंची तो तलाशी अभियान के दौरान पुलिस को कूड़े का ढेर हटाने पर वहां एक महिला का सड़ा-गला शव बरामद हुआ। पुलिस को आशंका है कि सभी तीनों शव एक ही परिवार के सदस्यों के हो सकते हैं।

बैग बरामद, जिस पर लिखा है मुंबई  

पुलिस ने बताया कि देहरादून के अलावा उत्तर प्रदेश के सहारनपुर और मुजफ्फरनगर जिलों में भी गुमशुदगी के संबंध में कोई जानकारी नहीं मिली। हालांकि, उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में एक-दो जगहों पर एक महिला और उसकी बच्ची की गुमशुदगी की सूचना मिली है, जिसकी जानकारी पुलिस टीम द्वारा जुटाई जा रही है। पुलिस द्वारा घटनास्थल के आस-पास जंगलों में श्वान दस्तों की मदद से तलाशी ली गई, जिसमें एक बैग बरामद हुआ। उस बैग पर मुंबई लिखा है और उसके अंदर कुछ नकली जेवरात, बच्चों के नए-पुराने कपड़े एवं अन्य सामान बरामद हुआ है। 

पुलिस ने मुंबई पुलिस से संपर्क कर उनसे जानकारी शेयर की है। इसके अलावा, पुलिस आस-पास काम करने वाले व संदिग्ध व्यक्तियों से भी पूछताछ कर रही है। बड़ोवाला क्षेत्र में पुलिस द्वारा की जा रही तलाशी अभियान की निगरानी करने के बाद सिंह ने कहा कि मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए घटना का खुलासा होने तक पुलिस चैन से नहीं बैठेगी। (भाषा)

ये भी पढ़ें- 

Latest Crime News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें क्राइम सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement