Wednesday, November 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. क्राइम
  3. साइबर फ्रॉड करने वाले इन तरीकों से लोगों को बनाते हैं अपना शिकार, यहां जान लें उनसे बचने का तरीका

साइबर फ्रॉड करने वाले इन तरीकों से लोगों को बनाते हैं अपना शिकार, यहां जान लें उनसे बचने का तरीका

साइबर फ्रॉड के लिए अपराधियों ने ऐसे तरीके खोज निकाले हैं जिनके बारे में अधिकतर लोगों को जानकारी ही नहीं है। और इसी बात को फायदा उठाकर साइबर अपराधी लोगों को अपना शिकार बनाते हैं। आज हम आपको ऐसे कई तरीकों के बारे में बताने वाले हैं।

Edited By: Adarsh Pandey
Published on: September 27, 2024 12:34 IST
प्रतीकात्मक फोटो- India TV Hindi
Image Source : PIXABAY प्रतीकात्मक फोटो

आज के समय में साइबर अपराध काफी बढ़ चुका है। आप जब भी न्यूज देखने या पढ़ने बैठेंगे तो आपको कुछ खबरें ऐसी मिल ही जाएंगी जिसमें साइबर अपराधियों ने सीधे-साधे शख्स को अनोखे तरीके से लूटा होगा। कभी ये साइबर अपराधी खुद को अधिकारी बताकर लोगों को डिजिटल अरेस्ट करके उन्हें ठगते हैं तो कभी अश्लील वीडियो कॉल के जरिए लोगों को अपना निशाना बना लेते हैं। आइए आज हम आपको साइबर अपराध के प्रति जागरूक करते हुए उनके कुछ ऐसे पैंतरे बताते हैं जिनके बारे में जानना बहुत आवश्यक हो गया है। इसके साथ ही हम आपको उनसे बचने का तरीका भी बताएंगे।

यहां जानें साइबर अपराधी कैसे करते हैं धोखाधड़ी

1. फर्जी लोन अप्रूवल का मैसेज

साइबर अपराधी कई बार फर्जी मैसेज के जरिए लोगों को अपना शिकार बनाते हैं। वो आपके फोन  पर 'आपको 15 लाख रुपये का एक प्रीअप्रूव लोन दिया जा रहा है। लोन की ब्याज दर और अन्य जानकारी नीचे दिए लिंक में दिया गया है' इस तरह का फर्जी मैसेज भेजेंगे। अब आप जैसे ही लिंक पर क्लिक करेंगे आप इनके झांसे में फंसते चले जाएंगे। ऐसी ही एक घटना कुछ दिनों पहले एक शख्स के साथ हुई। उसने कुछ दिनों पहले एक लोन के लिए अप्लाई किया था जिसके बाद 'आपको लोन पास हो गया' लिखकर एक फर्जी मैसेज भेजा गया। उसने लिंक पर क्लिक करके बैंक डिटेल्स भर दिया। कुछ देर बाद उसे खाते से 50 हजार रुपये निकाले जाने का मैसेज मिला।

कैसे बचें: इस तरह के फ्रॉड से बचने के लिए सबसे जरूरी यह है कि आप हर मैसेज को सही ना समझें और अनजान लिंक पर तो कभी भी क्लिक ना करें। अगर आपने किसी लोने के लिए अप्लाई किया है तो आप सीधे बैंक से बात करें।

2. न्यूड वीडियो का तरीका

साइबर अपराधियों ने लोगों को ब्लैकमेल करने के लिए एक नया तरीका अपनाया है। सामने से आपके पास एक मैसेज आएगा कि गलती से मेरा न्यूज वीडियो आपके फोन पर सेंड हो गया है। आप कृपया करके उसे डिलीट कर दीजिए वरना आपकी बदनामी होगी। कुछ दिनों पहले अंधेरी के रहने वाले एक शख्स के साथ ऐसी घटना हुई। उसे अनजान नंबर से ऐसा ही मैसेज आया और साथ में ही वीडियो भी लगा हुआ था। उसने जैसे ही वीडियो देखा उसे ब्लैकमेल करने का मैसेज आया कि तुमने मेरा पर्सनल वीडियो देखा है, अब पैसे दो नहीं तो मैं पुलिस में शिकायत करूंगी। तो आप इस तरह के फ्रॉड से भी बचकर रहें।

कैसे बचें: इस तरह के मामले में सबसे ज्यादा समझदारी की बात यही होगी कि आप ऐसे अनजान नंबरों से आए मैसेज और वीडियो से दूर रहें। इसके अलावा उसका स्क्रीनशॉट लेकर आप पुलिस में शिकायत भी करवा सकते हैं।

3. वॉइस रिकॉर्डिंग के जरिए धोखाधड़ी

आजकल साइबर अपराधियों ने लोगों को लूटने के लिए एक नया तरीका अपनाया है। वो अपने शिकार को एक ऑडियो मैसेज भेजेंगे जिसमें उनके किसी रिश्तेदार के एक्सिडेंट होने की बात कही होगी। इसके साथ ही यह भी बताया जाएगा कि वो इस अस्पताल में हैं और ऑपरेशन कराने के लिए आप इस नंबर पर अभी इतने रुपये भेज दिजीए। कुछ दिनों पहले ऐसी ही घटना शिवाजी पार्क में रहने वाले एक शख्स के साथ घटी। ऑडियो सुनने के बाद उस शख्स ने पैसे भेज दिए और बाद में पता चला कि वो फर्जी था।

कैसे बचें: इस तरह की धोखाधड़ी से बचने का एक ही तरीका है कि आप ऑडियो पर विश्वास न करें और अपनी तरफ से उस घटना की सत्यता की जांच कर लें। इतना ही नहीं अगर ऑडियो में आपको किसी विशेष जगह पर बुलाया गया है तो वहां जानें से भी बचें।

4. सेक्सटॉर्शन करके लोगों को लूटना

कभी-कभी साइबर फ्रॉड करने वाले अपराधी इस तरीके का भी सहारा लेते हैं। इसमें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर किसी अनजान लड़की का रिक्वेस्ट आता है। आप जब बात करने लगेंगे तो वो आपको अश्लील हरकत करके उकसाएगी। इसके बाद जब सामने वाला शख्स जब वैसी ही हरकत करने लगता है तो उसका वीडियो रिकॉर्ड कर लिया जाता है। फिर क्या न्यूड वीडियो की धमकी देकर ये अपराधी लोगों से पैसा लूटते हैं। ऐसी कई घटनाएं अब तक घट चुकी हैं।

कैसे बचें: इस तरह की धोखाधड़ी से बचने के लिए यह जरूरी है कि आप ऑनलाइन अनजान लोगों के संपर्क में जाते समय थोड़ी सावधानी बरतें। सामने वाले के बहकावे में ना आएं।

यह जानकारी भी आपके काम की है

आज के समय में साइबर फ्रॉड काफी बढ़ गया है। ऐसे फ्रॉड से बचने के लिए लोगों का सतर्क होना बहुत जरूरी है। आप किसी भी अनजान इंसान या फिर कॉल पर अपनी निजी जानकारी साझा ना करें। इसके अलावा अनजान लिंक पर कभी भी क्लिक ना करें। इतना ही नहीं अनजान महिलाओं से ऑनलाइन बात करने या फिर कहीं मिलने बुलाने पर सावधानी बरतें और हो सके तो इससे दूरी बनाए रखें।

ये भी पढ़ें-

हाथरस में 'दृश्यम' जैसा कांड, 30 साल बाद शव की तलाश में खोद दिया मकान; सामने आई रोंगटे खड़े करने वाली घटना

बेंगलुरु मर्डर केस में खुलासा: टीम हेड ने 49 टुकड़ों में महालक्ष्मी को काटा था, जानें क्या थी वजह?

Latest Crime News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें क्राइम सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement