Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. क्राइम
  3. डिलिवरी बॉय बनकर आ रहे हैं साइबर अपराधी, ऑर्डर कैंसिल करने के नाम पर कर रहे हैं ठगी

डिलिवरी बॉय बनकर आ रहे हैं साइबर अपराधी, ऑर्डर कैंसिल करने के नाम पर कर रहे हैं ठगी

आपको बता दें कि साइबर फ्रॉड किसी के साथ भी हो सकता है। आप जागरूक रहें ये बहुत जरुरी है। साइबर अपराधी एक नया तरीका मार्केट में लेकर आए हैं। जानते हैं कि इसके बारे में कैसे लोगों को अपने जाल में फंसा रहे हैं।

Edited By: Ravi Prashant @iamraviprashant
Published on: November 19, 2022 23:40 IST
साइबर फ्रॉड - India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO साइबर फ्रॉड

साइबर अपराधी हर रोज इंटरनेट पर क्राइम करने का नया तरीका खोज निकालते हैं। ये अपराधी ऐसे है कि आपके साथ क्राइम कर देंगे लेकिन आपको पता भी नहीं चलेगा। फिलहाल लोगों के बीच साइबर क्राइम को लेकर जागरुकता नहीं दिखती है। आपको बता दें कि साइबर फ्रॉड किसी के साथ भी हो सकता है। आप जागरूक रहें ये बहुत जरुरी है। साइबर अपराधी एक नया तरीका मार्केट में लेकर आए हैं। जानते हैं कि इसके बारे में कैसे लोगों को अपने जाल में फंसा रहे हैं।

ये नया तरीका है

साइबर अपराधियों ने एक नया तरीका डिलिवरी का खोज निकाला है। जिसमें सामने वाले को कहीं से पता भी नहीं चलता है कि उसके साथ फ्रॉड किया जा रहा है। इस तरह कई मामले प्रकाश में आ गए हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार, नजफगढ़ के निवासी पंकज सिंह के पास कुछ दिन पहले कॉल आई थी। कॉल करने वाले ने बताया कि सर मैं पार्सल लेकर आया हूं, आपके घर के बाहर खड़ा हूं जबकि पंकज ने ऑनलाइन कोई सामान ऑर्डर नहीं किया था। आगे डिलिवरी बॉय कहता है कि कैश ऑन डिलिवरी में कुछ बुक किया था। आपको इस ऑर्डर के लिए रुपये देने पड़ेंगे।

ऑर्डर कैंसिल करने के लिए OTP बताया
पंकज ने माना किया कि हमने कोई सामान ऑर्डर नहीं किया था। अगर ऐसा कुछ भी है तो आप कैंसिल कर दो। लेकिन साइबर अपराधी रुकने वाला नहीं था। उसने नाटक किया और कहा कि आप हमारे कस्टमर केयर में बात कर लीजिए। कस्टर में बात करते हुए पंकज ने बातों ही बातों में OTP बता दी है। इसके बाद उसने कहा कि आपकी ऑर्डर कैंसिल हो गई है। इसी दौरान पंकज के खाते से पैसे गायब हो गए हैं। पंकज मैसेज देख हैरान हो गया। कुछ देर बाद पंकज को एहसास हो गया कि मेरे साथ स्कैम हो गया है। 

Latest Crime News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें क्राइम सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement