साइबर अपराधी हर रोज इंटरनेट पर क्राइम करने का नया तरीका खोज निकालते हैं। ये अपराधी ऐसे है कि आपके साथ क्राइम कर देंगे लेकिन आपको पता भी नहीं चलेगा। फिलहाल लोगों के बीच साइबर क्राइम को लेकर जागरुकता नहीं दिखती है। आपको बता दें कि साइबर फ्रॉड किसी के साथ भी हो सकता है। आप जागरूक रहें ये बहुत जरुरी है। साइबर अपराधी एक नया तरीका मार्केट में लेकर आए हैं। जानते हैं कि इसके बारे में कैसे लोगों को अपने जाल में फंसा रहे हैं।
ये नया तरीका है
साइबर अपराधियों ने एक नया तरीका डिलिवरी का खोज निकाला है। जिसमें सामने वाले को कहीं से पता भी नहीं चलता है कि उसके साथ फ्रॉड किया जा रहा है। इस तरह कई मामले प्रकाश में आ गए हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार, नजफगढ़ के निवासी पंकज सिंह के पास कुछ दिन पहले कॉल आई थी। कॉल करने वाले ने बताया कि सर मैं पार्सल लेकर आया हूं, आपके घर के बाहर खड़ा हूं जबकि पंकज ने ऑनलाइन कोई सामान ऑर्डर नहीं किया था। आगे डिलिवरी बॉय कहता है कि कैश ऑन डिलिवरी में कुछ बुक किया था। आपको इस ऑर्डर के लिए रुपये देने पड़ेंगे।
ऑर्डर कैंसिल करने के लिए OTP बताया
पंकज ने माना किया कि हमने कोई सामान ऑर्डर नहीं किया था। अगर ऐसा कुछ भी है तो आप कैंसिल कर दो। लेकिन साइबर अपराधी रुकने वाला नहीं था। उसने नाटक किया और कहा कि आप हमारे कस्टमर केयर में बात कर लीजिए। कस्टर में बात करते हुए पंकज ने बातों ही बातों में OTP बता दी है। इसके बाद उसने कहा कि आपकी ऑर्डर कैंसिल हो गई है। इसी दौरान पंकज के खाते से पैसे गायब हो गए हैं। पंकज मैसेज देख हैरान हो गया। कुछ देर बाद पंकज को एहसास हो गया कि मेरे साथ स्कैम हो गया है।