संभल: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में अस्पताल से फरार हुए एक डकैत को पुलिस एनकाउंटर के बाद पकड़ लिया है। डकैत के अस्पताल से फरार होने के बाद उसकी निगरानी में तैनात एक सब इंस्पेक्टर और दो सिपाहियों को सस्पेंड भी कर दिया गया थ। रिपोर्ट्स के मुताबिक, चांद बाबू नाम के इस डकैत के ऊपर कुल 5 हजार रुपये का इनाम भी घोषित था। पुलिस ने गुरुवार को इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि जिले के बहजोई थाना क्षेत्र में सोमवार को अस्पताल से फरार हुए एक बदमाश को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया
संभल के पुलिस अधीक्षक (SP) कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि बुधवार को संभल थाना क्षेत्र के गंवा रोड पर एक बाग में पुलिस की चांद बाबू नामक अभियुक्त से मुठभेड़ हुई जिस दौरान उसके पैर में गोली लग गई। उन्होंने बताया कि चांद बाबू डकैती के आरोप में वांछित था और सोमवार को संभल के एक अस्पताल से भाग गया था। एसपी ने बताया कि चांद के ऊपर 5 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। गुनावत के मुताबिक, बुधवार को उसे एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार किया गया और इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
‘डकैत को पकड़ने के लिए बनाई गई थीं कई टीमें’
चांद के फरार होने के बाद उसकी निगरानी में तैनात एक सब-इंस्पेक्टर और दो सिपाहियों को निलंबित कर दिया गया था। बहजोई के पुलिस क्षेत्राधिकारी (CO) दीपक तिवारी ने सोमवार को बताया था कि रविवार की रात पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार बदमाश चांद बाबू संभल के जिला अस्पताल से फरार हो गया है। उन्होंने कहा था कि फरार हुए डकैत को ढूंढ़ने के लिए थाना स्तर के अलावा कई टीम बनाई गई हैं। CO ने बताया था कि उक्त मामले में लापरवाही बरतने के चलते बदमाश की निगरानी में लगे दारोगा सतेंद्र कुमार व सिपाहियों पंकज मलिक एवं अजय कुमार को सस्पेंड किया गया है। (भाषा)