Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. क्राइम
  3. शराबी ने की पुलिस कॉन्स्टेबल की सर्विस पिस्टल छीनने की कोशिश, आरोपी गिरफ्तार

शराबी ने की पुलिस कॉन्स्टेबल की सर्विस पिस्टल छीनने की कोशिश, आरोपी गिरफ्तार

दिल्ली के शाहाबाद डेयरी इलाके में एक शराबी द्वारा पुलिस कर्मी से मारपीट कर सर्विस पिस्टल छीनने की कोशिश की।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: July 22, 2020 15:03 IST
Delhi Police- India TV Hindi
Image Source : PTI Delhi Police

दिल्ली के शाहाबाद डेयरी इलाके में एक शराबी द्वारा पुलिस कर्मी से मारपीट कर सर्विस पिस्टल छीनने की कोशिश की। समय रहते पुलिस ने स्थिति पर काबू पाते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि घटना 18 जुलाई की है। करीब 1:00 बजे, शाहबाद डेयरी थाने में तैनात कॉन्स्टेबल कालीचरण, जेजे क्लस्टर शाहबाद डेयरी के निकट मोटरसाइकिल पर गश्त पर थे। 

जब वह पंच मंदिर शाहबाद डेयरी के पास खुले डीडीए लैंड में पहुंचे, तो उन्होंने 4-5 संदिग्ध शराबी टाइप व्यक्तियों को बैठे देखा। कुछ अवैध कृत्य के संदेह पर, कॉन्सटेबल कालीचरण ने एक और कॉन्सटेबल योगेश को वहां पहुंचने के लिए बुलाया। कॉन्सटेबल योगेश पास में ही रहते हैं और उस समय ड्यूटी पर नहीं थे। कॉल प्राप्त होने पर, वह समय बर्बाद किए बिना तुरंत वहां पहुंच गऐ।

पुलिस कॉन्सटेबल को वर्दी में देखकर, अन्य सभी व्यक्ति छोड़कर भाग गए। बाद में आरोपी ललित पासवान उर्फ पणजी पकड़ा गया। इस दौरान पणजी ने कॉन्सटेबल के साथ झगड़ा किया और कालीचरण के सरकारी कामकाज में बांधा डालने का प्रयास किया। आरोपी धमकी दे रहा था कि वह खुद को नुकसान पहुंचाएगा और उसी के लिए उसने पुलिस कर्मी की सर्विस पिस्टल लूटने का प्रयास किया। मामले में केस दर्ज कर लिया गया है और अभियुक्त ललित पासवान उर्फ पणजी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Latest Crime News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें क्राइम सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement