Highlights
- बदमाशों के कब्जे से दोनों युवकों को सकुशल बरामद कर लिया है: पुलिस
- "ग्रेटर नोएडा में परी चौक के पास से पांच लोगों ने किया था अगवा"
- "फरार आरोपियों में से कुछ अगवा किए गए दोनों युवकों के परिचित हैं"
Crime News: जनता दल यूनाइटेड(JDU) के एक नेता के बेटे तथा उसके दोस्त का कथित रूप से अपहरण करने वाले दो बदमाशों को नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार कर अपहृत युवकों को भी बरामद कर लिया है। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। पुलिस उपायुक्त (Deputy Commissioner of Police) अभिषेक वर्मा ने बताया कि बिहार के जनपद बांका के रहने वाले जदयू नेता मिनहाज खान के बेटे दिलबर खान और उसके दोस्त परवेज अंसारी का बीती रात को ग्रेटर नोएडा स्थित परी चौक के पास से पांच लोगों ने अगवा कर लिया था। पुलिस उपायुक्त ने बताया कि इन बदमाशों के कब्जे से दोनों युवकों को सकुशल बरामद कर लिया है।
तीन आरोपी अभी भी फरार
DCP ने बताया कि अपहरणकर्ताओं ने दोनों युवकों के परिजनों से पांच-पांच लाख रुपए की फिरौती की मांग की थी। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही पुलिस ने सोमवार शाम को एक मुठभेड़ के दौरान दोनों युवकों का अपहरण करने के आरोपी अयूब तथा राशिद को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने कहा कि तीन आरोपी अभी फरार हैं जिनकी तलाश जारी है। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ के दौरान आरोपी अयूब के पैर में पुलिस की गोली लगी है। उन्होंने बताया कि बदमाशों के पास से पुलिस ने एक पिस्तौल, तीन कारतूस, एक छुरी और अर्टिगा कार आदि बरामद की है।
बिहार से दिल्ली घूमने के बहाने बुलाया गया
DCP ने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि दिलबर खान के पिता मिनहाज खान बिहार के जनपद बांका के रहने वाले हैं और राज्य में सत्तारूढ़ जदयू के नेता हैं। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि फरार आरोपियों में से कुछ अगवा किये गये दोनों युवकों के परिचित हैं और इन्हें एक षड्यंत्र के तहत बिहार से दिल्ली घूमने के बहाने बुलाया गया था तथा यहां पर उनका अपहरण कर लिया गया।