Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. क्राइम
  3. Crime News: यूपी के बहराइच में युवती की परिजनों ने की हत्या, मां, मामा और पति गिरफ्तार

Crime News: यूपी के बहराइच में युवती की परिजनों ने की हत्या, मां, मामा और पति गिरफ्तार

Crime News: यूपी में बहराइच जिले में एक विवाहिता युवती की मां, मामा और पति द्वारा पत्थर से कुचलकर कथित रूप से उसकी हत्या करने एवं उसका शव नदी में फेंकने का मामला सामने आया है।

Edited By: Akash Mishra
Updated on: July 15, 2022 22:27 IST
Representational Image- India TV Hindi
Image Source : PTI Representational Image

Highlights

  • युवती के चाल-चलन और खराब चरित्र की वजह से उसकी मां और पति दोनों खफा थे
  • खराब चरित्र की वजह से वजह से युवती के परिजनों ने रची उसकी हत्या की साजिश
  • पुलिस ने शव की तलाश हेतु अपनी जांच का दायरा बढ़ाया

Crime News: यूपी में बहराइच जिले के जरवल थाना रोड क्षेत्र में एक विवाहिता युवती के कथित खराब चाल-चलन से क्षुब्ध होकर परिजनों ने की हत्या। इसमें युवती की मां, मामा और पति द्वारा पत्थर से कुचलकर कथित रूप से उसकी हत्या करने एवं उसका शव नदी में फेंकने का मामला सामने आया है। पुलिस ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर युवती की मां सहरून्निसा, मामा रईस और पति कदीर को शुक्रवार को गिरफ्तार किया। पुलिस क्षेत्राधिकारी (CO) कमलेश सिंह ने बताया कि जरवल रोड थानाक्षेत्र के आगापुर की तबस्सुम (21) की शादी कदीर के साथ हुई थी। उसके चाल-चलन और खराब चरित्र की वजह से उसकी मां और पति दोनों खफा थे और इसीलिए उन्होंने हत्या की साजिश रची। 

पुलिस कर रही युवती के शव की तलाश 

पुलिस के अनुसार तबस्सुम की मां ने साजिश के तहत अपने भाई रईस के साथ तबस्सुम को सात मार्च को घाघरा नदी के किनारे पुल पर भेजा। वहां कदीर पहले से मौजूद था। पुलिस के मुताबिक कदीर ने भारी पत्थर से कुचलकर तबस्सुम की हत्या कर दी और उसी पत्थर के साथ चादर में बांधकर शव को घाघरा नदी में डुबो दिया। CO ने बताया कि पुलिस ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर युवती की मां सहरून्निसा, मामा रईस और पति कदीर को गिरफ्तार किया।

पुलिस ने शव की तलाश हेतु अपनी जांच का दायरा घाघरा नदी किनारे बसे पड़ोसी जिलों तक बढ़ाया है। सिंह ने बताया कि तबस्सुम (21) को कदीर के साथ घर में ही आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा गया था। इसके बाद सामाजिक दबाव बनाकर बीती नौ फरवरी को उसका विवाह कदीर से करा दिया गया था।

युवती के परिजनों ने उसके पति के खिलाफ कराया था मामला दर्ज 

पुलिस के अनुसार मार्च में तबस्सुम अचानक लापता हो गई। परिजनों ने तबस्सुम के पति कदीर के खिलाफ दुष्कर्म, अपहरण एवं हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था। CO ने बताया कि मुकदमे की विवेचना के दौरान मालूम हुआ कि तबस्सुम का आचरण एवं चाल-चलन ठीक नहीं था। इस कारण लोक लाज के डर से तबस्सुम की मां, पति व परिवारीजन उससे क्षुब्ध रहते थे। साइबर सेल ने सर्विलांस द्वारा व पुलिस टीम ने गहराई से जांच की तो गुरुवार को मामला प्रकाश में आया। CO ने बताया कि मृतका की मां एवं पति कदीर के बीच हुई बातचीत की एक रिकॉर्डिंग से भी अहम जानकारी मिली है।

Latest Crime News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें क्राइम सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement