Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. क्राइम
  3. छत्तीसगढ़: शादी के रिसेप्शन से दो दिन पहले हुआ खूनी खेल, पहले की दुल्हन की हत्या, फिर खुद को मार लिया चाकू

छत्तीसगढ़: शादी के रिसेप्शन से दो दिन पहले हुआ खूनी खेल, पहले की दुल्हन की हत्या, फिर खुद को मार लिया चाकू

मृतक युवक का नाम असलम पिता बसीर अहमद बताया जा रहा है, जो संतोषी नगर का रहने वाला है। वहीं मृतक युवती का नाम कहकशा बानो है, जो राजा तालाब निवासी है। फिलहाल, पुलिस ने चाकू जब्त कर कर मामले की जांच कर रही है।

Written By: Deepak Vyas @deepakvyas9826
Published : Feb 22, 2023 14:50 IST, Updated : Feb 22, 2023 14:50 IST
पहले की दुल्हन की हत्या, फिर खुद को मार लिया चाकू
Image Source : FILE पहले की दुल्हन की हत्या, फिर खुद को मार लिया चाकू

छत्तीसगढ़: कभी कभी कुछ ऐसे वाकये हो जाते हैं जिनसे शादी विवाह जैसे पवित्र बंधन में भी विश्वास टूट जाता है। मामूली सी बात पर रिश्ते टूट जाते हैं। यहां तक कि उत्तेजना में आकर कोई अनहोनी तक हो जाती है। ऐसा ही एक मामला छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में सामने आया है। जानकारी के अनुसार यह मामला छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर का है। यहां देर रात चाकूबाजी की घटना सामने आई है। टिकरापारा थाना क्षेत्र में चाक़ू मारकर पत्नी की हत्या करने का मामला सामने आया है। दूल्हे की किसी बात को लेकर दुल्हन से तकरार हुई। इसके बाद उसने ताबड़तोड़ पत्नी पर वारकर मौत के घाट उतार दिया और खुद को भी चाकू मारकर मौत को गले लगा लिया। 

बताया जा रहा है कि युवक की शादी 19 तारीख को हुई थी और आज मंगलवार 21 फरवरी को रिसेप्शन था जिसके लिए युवक तैयार होने कमरे में गया था। वहां उसकी किसी बात को लेकर पत्नी से लड़ाई हुई, जिसके बाद युवक ने पहले पत्नी पर चाकू से ताबड़तोड़ वार किया फिर  खुद को भी चाकू मारकर आत्महत्या कर ली। 

मृतक युवक का नाम असलम पिता बसीर अहमद बताया जा रहा है, जो संतोषी नगर का रहने वाला है। वहीं मृतक युवती का नाम कहकशा बानो है, जो राजा तालाब निवासी है। फिलहाल, पुलिस ने चाकू जब्त कर कर मामले की जांच कर रही है। 

दो दिन पहले हुई थी शादी

दो दिन पहले हुई दोनों की शादी हुई थी। ऐसे में हत्या के कारणों का खबर लिखे जाने तक पता नहीं चल पाया है। परिजन की ओर से जानकारी देने पर पुलिस मौके पर पहुंची। इस दौरान दोनों पति-पत्नी चित अवस्था में पड़े थे। टिकरापारा थाना के मुताबिक, शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने पर ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। युवक-युवती पहले से एक दूसरे को जानते थे। आज शादी का रिसेप्शन था। इस दौरान युवक कमरे में जाकर पत्नी से बात कर रहा था। किसी बात पर पत्नी की हत्या कर वह भी खुदकुशी कर ली। 

Latest Crime News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें क्राइम सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement