गोरखपुर/नई दिल्ली: केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने गोरखपुर के मनीष गुप्ता मर्डर केस को टेकओवर कर लिया है। अब CBI इस मामले की जांच करेगी। बता दें कि मनीष गुप्ता मर्डर केस में छह पुलिसकर्मी आरोपी हैं। इनपर कानपुर के व्यापारी मनीष गुप्ता की होटल के अंदर पीट-पीटकर हत्या करने का आरोप है। मामले में अब सीबीआई ने अपना रेगुलर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानिए क्या है मामला?
दरअसल, 27 सितंबर 2021 को कानपुर के प्रॉपर्टी डीलर मनीष गुप्ता की गोरखपुर पुलिस की गई पिटाई से मौत का मामला सामने आया था। मनीष गुप्ता अपने दोस्तों के साथ गोरखपुर के होटल में रुके थे। उसी वक्त चेकिंग के नाम पर कुछ पुलिसकर्मी उनके कमरे में आते हैं और उनके साथ मारपीट करते हैं। इसके बाद मनीष गुप्ता की मौत हो गई।
जिस शिकायत के आधार पर FIR दर्ज की गई, उसमें मृतक मनीष गुप्ता की पत्नी की ओर से लिखा गया था, "मेरे पति मनीष गुप्ता दिनांक 27-09-21 को गोरखपुर आये थे, जो कि रामगढ़ताल थान्तगत कृष्णा पैलेस होटल में ठहरे हुए थे। दिनांक 27-09-21 को लगभग 12 बजे रात में थाना इन्चार्ज जगत नारायण सिंह, उपनिरीक्षक अक्षय मिश्रा, SI विजय यादव और अन्य 3 पुलिसकर्मी होटल के कमरे में आए तथा मेरे पति के साथ अनुचित व्यव्यहार करने लगे।"
शिकायत में मनीष गुप्ता की पत्नी ने लिखा, "जब मेरे पति के द्वारा विरोध करने पर पति के साथ बहुत मार पीट की, जिसके परिणाम स्वरूप उनको बहुत गम्भीर चोटें आयीं और मौके पर ही उनकी मौत हो गयी।"