Tuesday, April 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. क्राइम
  3. रेलवे का इंजीनियर 14000 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

रेलवे का इंजीनियर 14000 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने शुक्रवार को आंध्रा प्रदेश में गुंतकल में दक्षिण मध्य रेलवे के एक वरिष्ठ सेक्शन इंजिनियर को रिश्वत मांगने और 14,000 रुपए स्वीकार करने के आरोप में गिरफ्तार किया है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : July 24, 2020 19:11 IST
CBI arrested railway engineer for taking bribe of Rs 14000
Image Source : PTI CBI arrested railway engineer for taking bribe of Rs 14000

भोपाल: केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने शुक्रवार को आंध्रा प्रदेश में गुंतकल में दक्षिण मध्य रेलवे के एक वरिष्ठ सेक्शन इंजिनियर को रिश्वत मांगने और 14,000 रुपए स्वीकार करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि वह खराब स्वास्थ्य के कारण फरवरी-मार्च 2020 के दौरान अपने ऑफिस नहीं आया था और सीनियर सेक्शन इंजीनियर ने उनके खिलाफ चार्जशीट नहीं जारी करने और उनकी अनुपस्थिती को उपस्थिती में बदलने के लिए 14000 रुपये की रिश्वत की मांग की है। 

इसके बाद सीबीआई ने एक जाल बिछाया और आरोपी को रंगे हाथों 14,000 रुपए की रिश्वत की मांग करते हुए और रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया। अब आरोपी के कार्यालय और आवास पर तलाशी ली जा रही है। सीबीआई अब गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष पेश करेगी।

Latest Crime News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें क्राइम सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement