बरेली: जिले में बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र के एक युवक ने मस्जिद के इमाम पर महिलाओं के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है। इसके साथ ही युवक ने इसका विरोध करने पर उसे गांव से निकलवा देने की धमकी देने का भी आरोप लगाया है। इस मामले को लेकर युवक ने पुलिस से शिकायत भी की है। वहीं युवक की शिकायत पर पुलिस ने मस्जिद के इमाम समेत छह लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।
कुल 6 लोग अपराध में शामिल
थाने के प्रभारी निरीक्षक संजय तोमर ने बताया कि परसौना गांव के ही एक युवक की तहरीर पर मस्जिद के पेश इमाम यूनुस, रऊफ, आसिफ, ज़ीशान आलम, नदीम और इरशाद के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धाराओं 147 (माहौल खराब करने के इरादे से दंगा भड़काना), 354 (महिलाओं के साथ अश्लीलता) और 506 (आपराधिक धमकी) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। उन्होंने बताया कि इन सभी के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी।
पत्नी के साथ छेड़छाड़ के बाद लिया एक्शन
पुलिस के अनुसार गांव के युवक ने दावा किया है कि बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र के परसौना गांव में जामा मस्जिद में पेश इमाम यूनुस के खिलाफ कुछ महिलाओं ने छेड़छाड़ का आरोप लगाया। पहले तो उसे विश्वास नहीं हुआ लेकिन कुछ दिन बाद जब इमाम ने उसकी पत्नी के साथ छेड़छाड़ की तो उसे इस बात का यकीन हो गया। पुलिस के मुताबिक गांव के युवक ने इमाम को बुलाकर समझाया-बुझाया तो उसने गांव के लोगों को भड़का कर उसे गांव से निकाल देने की धमकी दी।
जान से मारने की दी धमकी
आरोपी इमाम की बातों में आकर रऊफ, आसिफ, जीशान आलम, नदीम और इरशाद ने गांव में दंगा कराने की कोशिश की। पुलिस के अनुसार पीड़ित का कहना है कि कुछ दिन तक डर की वजह से वह घर से बाहर नहीं निकला और इस दौरान गांव का माहौल खराब कर इमाम अपने गांव पिपरा ननकार चला गया। कुछ दिन बाद इमाम परसौना गांव में वापस आ गया और अब उसके उकसावे के कारण लोग उसे जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। ऐसे में उसने थाने में इमाम समेत 6 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
(इनपुट: भाषा)
यह भी पढ़ें-
4 साल की बच्ची से किया बलात्कार, फिर कर दी थी निर्मम हत्या, कोर्ट ने अपराधी को सुनाई मौत की सजा
24 मामलों में फरार अपराधी से भिड़ी गाजियाबाद पुलिस, पैर में गोली लगने के बाद काबू में आया