Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. क्राइम
  3. लग्जरी कारों को सस्ते दामों में खरीदते और फिर उनसे बिहार में करने लगते शराब की तस्करी, पुलिस ने गैंग को किया गिरफ्तार

लग्जरी कारों को सस्ते दामों में खरीदते और फिर उनसे बिहार में करने लगते शराब की तस्करी, पुलिस ने गैंग को किया गिरफ्तार

फरीदाबाद, मेरठ, जमशेदपुर, कोलकाता, आसनसोल और गोपालगंज में सिलसिलेवार छापेमारी के बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को बिहार में लग्जरी कारों का उपयोग करके आयातित विदेशी शराब की आपूर्ति करने की विशेष जानकारी मिली थी।

Edited By: Sudhanshu Gaur @SudhanshuGaur24
Updated on: April 03, 2023 22:12 IST
Crime- India TV Hindi
Image Source : FILE अपराध

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने कार चोरी और शराब की तस्करी पर एक बड़ी कार्रवाई में लग्जरी कारों की चोरी करने और उन्हें देश के विभिन्न हिस्सों में खरीदारों को बेचने में शामिल एक गिरोह का भंडाफोड़ करने के बाद चार लोगों को गिरफ्तार किया है। दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि खरीदारों में से एक फरीदाबाद के सुमित अनंगपुर के नेतृत्व में एक शराब माफिया समूह था, जिसने लगभग 20 लाख रुपये की चोरी की लग्जरी कारें सिर्फ 3-4 लाख रुपये में खरीदीं और उनका इस्तेमाल एजेंसियों को चकमा देकर विदेशी शराब को बिहार ले जाने के लिए किया।

देशभर में छापेमारी के बाद किया गया गिरफ्तार 

अधिकारी ने कहा कि फरीदाबाद, मेरठ, जमशेदपुर, कोलकाता, आसनसोल और गोपालगंज में सिलसिलेवार छापेमारी के बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान फरीदाबाद निवासी कपिल भड़ाना, ग्रेटर नोएडा निवासी सामी चौहान, मेरठ निवासी याहया उर्फ सदाब और कोलकाता निवासी नौसाद संसूम शेख उर्फ राजू के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, यह मामला 2 मार्च को सामने आया था। पुलिस को बिहार में लग्जरी कारों का उपयोग करके आयातित विदेशी शराब की आपूर्ति करने की विशेष जानकारी मिली थी। जिसके बाद किआ सेल्टोस कार के साथ कपिल को गिरफ्तार किया गया।

'सुमित अनंगपुर के साथ शराब की तस्करी में शामिल था'

पूछताछ के दौरान, कपिल ने खुलासा किया कि वह सुमित अनंगपुर के साथ शराब की तस्करी में शामिल था। उन्होंने एजेंसियों को चकमा देने के लिए बिहार में आयातित शराब की आपूर्ति के लिए चोरी की लग्जरी कारों का इस्तेमाल किया। दक्षिण पश्चिम के डीसीपी मनोज सी ने कहा कि कपिल ने यह भी खुलासा किया कि उन्होंने सामी से चोरी की कारें खरीदीं। तदनुसार, सामी को 3 मार्च को गिरफ्तार किया गया था और उसकी निशानदेही पर चोरी की गई एक और हुंडई क्रेटा कार बरामद की गई थी। पूछताछ पर, सामी ने खुलासा किया कि उसने याहया से कारें प्राप्त कीं और उन्हें कमीशन पर बेच दिया।

पिछले 6 महीनों में 20 से ज्यादा कारों की चोरी हुई 

डीसीपी ने कहा कि इसके बाद 13 मार्च को औपचारिक रूप से गिरफ्तार किए जाने से पहले याहया से भी पूछताछ की गई। पहले से सात मामलों में शामिल याहया ने खुलासा किया कि वह मेरठ में नदीम नाम के एक व्यक्ति के लिए काम करता था। उसके निर्देश पर याहया ने कारों को चुरा लिया और उन्हें आगे राजू को सप्लाई कर दिया। उसने अकेले ही पिछले छह महीनों में 20 से अधिक कारों की सप्लाई की। डीसीपी ने आगे कहा कि जमशेदपुर और कोलकाता में छापेमारी की गई, जिससे राजू को गिरफ्तार किया गया। उसकी निशानदेही पर चोरी की चार कारें बरामद की गईं।

ये भी पढ़ें - 

कांग्रेस अध्यक्ष पर राज्यवर्धन सिंह राठौड़ का तंज, कहा- 'अगर ये काम किया तो सोनिया और राहुल गांधी से लड़ना होगा' 

UP में कब होंगे नगर निकाय चुनाव? इलेक्शन कमीशन ने दी बड़ी जानकारी 

Latest Crime News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें क्राइम सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement