
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में शुक्रवार को पुरानी रंजिश के चलते दसवीं के छात्र की हत्या कर दी गई। हमलावरों ने साइकिल से जा रहे लड़के पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर उसे मौत के घाट उतार दिया। मामला जहांगीराबाद कोतवाली थाना क्षेत्र के बांसुरी गांव का है। बताया जा रहा है कि बाइक सवाल हथियारबंद हमलावरों ने दिनदहाड़े हाई स्कूल के छात्र 16 वर्षीय निखिल की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी है।
मृतक निखिल की बहन और हत्या के आरोपी की बहन दिल्ली में साथ रह रही थीं और दोनों के बीच समलैंगिक संबंध थे। इसी वजह से साल 2024 में मृतक निखिल के परिजनों ने लड़की के भाई की हत्या कर दी थी। इसका बदला लेने के लिए अब 16 वर्षीय निखिल की गई है।
हर पहलू पर जांच कर रही पुलिस
हत्या की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और हत्या की गुत्थी सुलझाने में जुट गई है। दिल्ली में दो बहनें साथ रह रहीं थीं और उनके बीच समलैंगिक संबंध थे। पुलिस इस पहलू पर भी जांच कर रही है, जबकि साल 2024 में हुई हत्या को लेकर भी पुलिस हर मुद्दे की जांच पड़ताल में जुटी है। फिलहाल पुलिस की चार टीमें गठित की गई हैं और पुलिसकर्मी हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए दबिश दे रहे हैं। एसएसपी बुलंदशहर श्लोक कुमार जल्द हत्या आरोपियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजने का दावा कर रहे हैं।
मामा-बुआ की बेटियों का प्यार परिजनों को नागवार
पुलिस अधिकारी ने बताया कि जिस लड़के की हत्या की गई है, उसके मामा के परिवार पर ही हत्या का आरोप लगाया गया है। दरअसल, जो दो बहनें दिल्ली में समलैंगिक संबंध में रह रही थीं, वह दोनों आपस में मामा और बुआ की बेटियां लगती थीं। जब दोनों के समलैंगिक संबंध के बारे में परिजनों को पता चला तो मृतक लड़के के परिजनों ने उसके ममेरे भाई की हत्या कर दी। लगभग एक साल बाद हत्या का बदला लेने के लिए मामा के परिवार ने अब निखिल को मौत के घाट उतार दिया।
(बुलंदशहर से वरुण शर्मा की रिपोर्ट)