Friday, March 21, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. क्राइम
  3. बाप रे! BSc दो छात्राओं के पास कहां से आया इतना सोना? पुलिस ने 9 घंटे में किया पर्दाफाश

बाप रे! BSc दो छात्राओं के पास कहां से आया इतना सोना? पुलिस ने 9 घंटे में किया पर्दाफाश

बरेली में हुई चोरी का मामला पुलिस ने मात्र 9 घंटे में सुलझा लिया है। पुलिस ने दो बीएससी की छात्राओं को गिरफ्तार किया है। दोनों के पास से लाखों रुपये के सोने के जेवरात बरामद किए गए हैं।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published : Mar 18, 2025 19:27 IST, Updated : Mar 18, 2025 19:27 IST
bsc girl students arrested
Image Source : SOCIAL MEDIA छात्राओं को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।

यूपी के बरेली के प्रेम नगर थाना क्षेत्र में पुलिस ने चोरी के एक मामले बीएससी की दो छात्राओं को गिरफ्तार कर उनके पास से साढ़े सात लाख रुपये का सोना बरामद किया है। पुलिस ने दावा किया कि 9 घंटे के भीतर इस मामले को सुलझा लिया गया। प्रेमनगर थाने के प्रभारी निरीक्षक (SHO) आशुतोष रघुवंशी ने बताया कि 17 मार्च को शास्त्री नगर इलाके में कंचन गंगवार के घर से सोने के गहने चोरी हो गए थे और उन्होंने इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई थी।

जूते में छिपी चाबी से खोला ताला

थाना प्रभारी के अनुसार चोरी के दिन कंचन गंगवार का बेटा शौर्य बाहर गया था और फोन पर बताया था कि चाबी घर के बाहर रैक में जूतों के अन्दर रख दी है। फोन हुई यह बातचीत दो छात्राओं ने सुन ली और उन्होंने इस मौके का फायदा उठाकर चोरी की साजिश रच डाली। उन्होंने घर में रखे गहने गायब कर दिए।

रेलवे स्टेशन की पटरियों के पास से पकड़ी गई छात्राएं

आशुतोष रघुवंशी के अनुसार, दोनों छात्राओं को इज्जतनगर रेलवे स्टेशन की पुरानी पटरियों के पास से पकड़ा गया। दोनों छात्राओं की पहचान 20 वर्षीय तुलसी और 21 वर्षीय शिवानी उर्फ श्याम माला के रूप में हुई है, जो जिले के ही शीशगढ़ थाना क्षेत्र की निवासी हैं। दोनों बीएससी की छात्रा हैं। थाना प्रभारी के मुताबिक पुलिस ने उनके पास से 6 अंगूठियां, एक कंठी, एक मंगलसूत्र, एक ओम लाकेट, एक झाला और एक चेन बरामद की है। कुल बरामद सोने का वजन करीब आठ तोला आंका गया है, जिसकी अनुमानित कीमत 7.5 लाख रुपये है।

दोनों आरोपियों को मंगलवार को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ें-

अहमदाबाद के बंद फ्लैट में भरा था 90 किलो सोना और कैश, ATS के अधिकारी भी देखकर चौंक गए

होली खेलने बड़े भाई के ससुराल गया, गुपचुप साली की भर रहा था मांग; फिर जो हुआ कभी नहीं भूल पाएगा लड़का

Latest Crime News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें क्राइम सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement