Thursday, December 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. क्राइम
  3. पिता के थे अवैध संबंध, भाई-बहन ने पीट-पीट कर की हत्या

पिता के थे अवैध संबंध, भाई-बहन ने पीट-पीट कर की हत्या

जानकारी के मुताबिक भाई-बहन इस बात से भी नाराज थे कि उनके पिता उस महिला की सलाह पर अपनी खेती की जमीन का एक हिस्सा बेचने की भी योजना बना रहे थे। कथित तौर पर मृतक और उसके बच्चों के बीच इस मसले पर विवाद चल रहा था।

Written by: IANS
Published : March 31, 2021 13:01 IST
brother sister kills father for affair पिता के थे अवैध संबंध, भाई-बहन ने पीट-पीट कर की हत्या
Image Source : PTI (FILE) पिता के थे अवैध संबंध, भाई-बहन ने पीट-पीट कर की हत्या

आगरा. पिता द्वारा महिला के साथ अवैध संबंधों को अस्वीकार करने पर भाई-बहन ने कथित तौर पर पिता की पीट-पीटकर हत्या कर दी है। घटना सोमवार की रात की है। मामले में 25 वर्षीय अल्पना और उसके 19 वर्षीय भाई अनुज को उनके दोस्तों के साथ गिरफ्तार कर लिया है। इनमें से एक अल्पना का प्रेमी संजेश और दूसरा उसका दोस्त मदन यादव है। इन दोनों ने कथित तौर पर हत्या में भाई-बहन का साथ दिया था।

जानकारी के मुताबिक भाई-बहन इस बात से भी नाराज थे कि उनके पिता उस महिला की सलाह पर अपनी खेती की जमीन का एक हिस्सा बेचने की भी योजना बना रहे थे। कथित तौर पर मृतक और उसके बच्चों के बीच इस मसले पर विवाद चल रहा था।

बाह पुलिस स्टेशन के एसएचओ विनोद कुमार ने संवाददाताओं से कहा, "भाई-बहन अपने पिता सुनील कुमार की जीवनशैली और महिलाओं के साथ उनके संबंधों को लेकर नाखुश थे। उन्होंने कई बीघा खेत बेच दिए थे और फिर से 20 लाख रुपये में 6 बीघा जमीन बेचने वाले थे। तब अल्पना और अनुज ने कथित रूप से अपने पिता की हत्या करने की योजना बनाई। साथ ही उन्होंने संजेश और मदन को भी मदद करने के लिए कहा। अल्पना ने हत्या के लिए हथियार जुटाए और मदन को दिए। मदन ने घर में आकर सोते हुए सुनील को पीटा।"

हत्या में इस्तेमाल हुए हथियार पास के एक खेत में और छत पर मिले हैं।

Latest Crime News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें क्राइम सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail