बिहार के मुजफ्फरपुर से रिश्तों को शर्मसार करने वाली खबर सामने आई है। बहन को शादी का झांसा देकर चचेरे भाई ने यौन शोषण किया। बहन गर्भवती हुई और फिर भाई के ही बेटे को उसने जन्म दिया। बेटे के जन्म के बाद भाई ने बहन से शादी करने से इनकार कर दिया तो युवती न्याय के लिए नवजात बच्चे के साथ फरियाद लेकर थाने से लेकर वरीय अधिकारी के कार्यालय पहुंच गई। वह न्याय की गुहार लगा रही है। भाई बहन को रिश्ते को कलंकित करने वाली इस खबर को जो सुन रहा शर्म से आंखें झुका ले रहा है।
मुजफ्फरपुर की शर्मनाक घटना
मुजफ्फरपुर के मनियारी इलाके के एक गांव की इस घटना से लोग हैरान हैं। गांव की एक युवती बिन ब्याही मां बन गई है और अपने 14 दिन के नवजात को लेकर थाने का चक्कर काट रही है। मनियारी थाना क्षेत्र की रहने वाली इस युवती का आरोप है कि उसके साथ चचेरे भाई ने धोखा किया है। उसने पहले प्रेम जाल में फंसाया और पिछले एक साल से शादी का झांसा देकर यौन शोषण करता रहा। जब वह गर्भवती हो गई तो गर्भपात का दबाव बनाया।
युवती ने गर्भपात नहीं कराया और अपने भाई के बेटे को जन्म दिया और शादी करने का दबाव बनाने लगी तो भाई और उसके परिवार ने इस रिश्ते को मानने से इनकार कर दिया। युवती ने बताया कि शुरुआत में दोनों के बीच प्रेम संबंध थे और भाई उसे शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा। वह गर्भवती हुई तो भाई अपनी बात से पलट गया और बच्चे के जन्म के बाद शादी से इनकार करने लगा।
थाने पहुंची फिर पंचायत तक गई बात
बात पहले थाने पहुंची फिर पंचायत तक पहुंची तो आरोपित ने पुलिस के समक्ष कहा हम रीति रिवाज से शादी करेंगे। युवती ने बताया कि पुलिस ने मुझसे घर जाकर निकाह की तैयारी करने को कहा लेकिन फिर आरोपी अपनी बात से पलट गया और उसके परिवार ने शादी से इनकार कर दिया। ग्रामीण एसपी विद्यासागर ने बताया कि शादी का झांसा देकर युवती के साथ यौन शोषण और बाद में निकाह करने से इनकार करने का मामला संज्ञान में आया है। मामले की जांच की जाएगी और उचित कार्रवाई की जाएगी।
(मुजफ्फरपुर से संजीव कुमार की रिपोर्ट)