Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. क्राइम
  3. नोएडा में प्रेमी ने प्रेमिका को छत से दिया धक्का, एम्बुलेंस से शव लेकर भागते वक्त पुलिस ने दबोचा

नोएडा में प्रेमी ने प्रेमिका को छत से दिया धक्का, एम्बुलेंस से शव लेकर भागते वक्त पुलिस ने दबोचा

आरोपी गौरव ने अस्पताल में बताया कि वह लड़की का भाई है और वहां से एम्बुलेंस में रखकर शव को लेकर ठिकाने लगाने के लिए बिजनौर जा रहा था। इसी दौरान पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

Edited By: Shashi Rai @km_shashi
Published : Nov 09, 2022 8:04 IST, Updated : Nov 09, 2022 8:04 IST
सांकेतिक तस्वीर
Image Source : फाइल फोटो सांकेतिक तस्वीर

नोएडा में एक प्रेमी द्वारा अपनी प्रेमिका को छत से धक्का देकर जान से मारने का मामला सामने आया है। मामला सेक्टर-49 थानाक्षेत्र के होशियारपुर गांव का है, जहां रहने वाली एक दलित लड़की की कथित तौर पर उसके दोस्त ने मंगलवार को छत से धक्का देकर हत्या कर दी। पुलिस के मुताबिक, आरोपी लड़की के शव को एम्बुलेंस मे लेकर बिजनौर भागने का प्रयास कर रहा था तभी पुलिस ने मेरठ के पास से उसे गिरफ्तार कर शव बरामद किया । पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि मृतका और आरोपी के सात साल पुराने संबंध थे और युवती उससे अब अपना संबंध तोड़ना चाह रही थी। पुलिस के मुताबिक, इस बात से नाराज होकर आरोपी ने वारदात को अंजाम दिया। 

दोनों एक दूसरो को कई साल से जानते थे

अपर पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि होशियारपुर गांव में रहने वाली 22 वर्षीय शीतल तथा जनपद बिजनौर के रहने वाला गौरव नामक युवक में कई साल से दोस्ती थी। उन्होंने बताया कि मंगलवार दोपहर को गौरव ने शीतल को होशियारपुर गांव में स्थित एक बिल्डिंग की छत से धक्का दे दिया। इस घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गई। अधिकारी ने बताया कि गौरव उसे एक ऑटो रिक्शा में बैठा कर ग्रेटर नोएडा के एक अस्पताल में ले गया, जहां से वह उसे लाल कुआं के एक अस्पताल में ले गया, जहां पर उसकी मौत हो गई। 

शव को ठिकाने लगाने की कोशिश में था आरोपी

उन्होंने बताया कि गौरव ने अस्पताल में बताया कि वह युवती का भाई है और वहां से वह एंबुलेंस मे रखकर शव को लेकर ठिकाने लगाने के लिए जनपद बिजनौर जा रहा था। इसी बीच पुलिस को घटना की सूचना मिल गई। द्विवेदी ने बताया कि नोएडा पुलिस और मेरठ पुलिस ने एक संयुक्त अभियान के तहत आरोपी को पकड़ लिया। उन्होंने बताया कि मृतका के भाई की शिकायत पर हत्या समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। 

Latest Crime News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें क्राइम सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement