बलिया: उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के सिकंदरपुर थाना क्षेत्र में दूसरे युवक के साथ संबंध में संदेह में प्रेमी ने अपनी नाबालिग प्रेमिका की गला काट कर हत्या कर दी। घटना को अंजाम देकर फरार हो रहे सैयद अली नाम के लड़की के बॉयफ्रेंड को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सैयद अली का दूसरे समुदाय से ताल्लुक रखने वाली लड़की के साथ प्रेम संबंध रहा है, हालांकि पिछले कुछ दिनों से वह अपनी प्रेमिका पर शक कर रहा था।
‘खेत में पहुंचा और गला रेत दिया’
रिपोर्ट्स के मुताबिक, बलिया जिले के सिकन्दरपुर थाना क्षेत्र के लीलकर गांव के नारायणपुर मठिया में खेत में साग निकालने गई थी। इसी दौरान सैयद पुत्र मोईदुद्दीन खेत में पहुंचा और निर्मम तरीके से जमीन पर गिरा कर 16 वर्षीय नाबालिग लड़की का गला रेत दिया। इस दौरान आसपास मौजूद लोगों ने शोर मचाया तो आरोपी ने धारदार हथियार फेंककर वहां से भागने की कोशिश की। बताया जा रहा है कि घटना को अंजाम देकर फरार हो रहे सैयद अली नामक युवक को भागते समय कुछ दूरी पर ग्रामीणों ने दौड़ाकर पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया।
‘आरोपी को हिरासत में लिया गया’
अपर पुलिस अधीक्षक संजय यादव ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा, ‘16 वर्षीय किशोरी आज दोपहर खेत से साग लेने गई थी। उसी दौरान सैयद अली ने गला काटकर उसकी हत्या कर दी।’ उन्होंने बताया कि किशोरी का सैयद से प्रेम संबंध रहा है। सैयद को अपनी प्रेमिका पर किसी और के साथ संबंध रखने का संदेह था, इसलिए उसने ऐसा कदम उठाया। यादव ने बताया कि पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।