Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. क्राइम
  3. 4 दिन से सड़क किनारे मां-बेटी की लाश रखकर प्रदर्शन कर रहे हैं ग्रामीण, जानें पूरा मामला

4 दिन से सड़क किनारे मां-बेटी की लाश रखकर प्रदर्शन कर रहे हैं ग्रामीण, जानें पूरा मामला

ओडिशा के केंद्रपाड़ा जिले के एक दूरदराज के गांव में एक महिला और उसकी गर्भवती बेटी के शव पिछले 4 दिन से सड़क किनारे रखे हुए हैं।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: September 23, 2020 21:02 IST
Kendrapara Murders, Kendrapara pregnant daughter, Kendrapara Mother- India TV Hindi
Image Source : PIXABAY REPRESENTATIONAL ओडिशा के केंद्रपाड़ा जिले के एक दूरदराज के गांव में एक महिला और उसकी गर्भवती बेटी के शव पिछले 4 दिन से सड़क किनारे रखे हुए हैं।

केंद्रापड़ा: ओडिशा के केंद्रपाड़ा जिले के एक दूरदराज के गांव में एक महिला और उसकी गर्भवती बेटी के शव पिछले 4 दिन से सड़क किनारे रखे हुए हैं। मां और बेटी की लाशें 19 सितंबर को उनके गायब होने के एक दिन बाद गांव करे पास एक पोखरे से मिली थीं। पुलिस ने बुधवार को इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि इस घटना के बाद उनके परिवार ने उनका अंतिम संस्कार करने से इनकार कर दिया है, और शव को सड़क किनारे रखकर ग्रामीण लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं, ग्रामीणों का आरोप है कि यह हत्या का मामला है और पुलिस मामले को दबाने का प्रयास कर रही है।

गांव में पोखरे के पास मिली थीं लाशें

राजनगर पुलिस थाना क्षेत्र में माहुलिया पंचायत के मनपाड़ा गांव में परिवार स्थानीय लोगों के साथ मिलकर रविवार से ही पुलिस पर निष्क्रियता का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन कर रहा है। उप मंडलीय पुलिस अधिकारी (SDPO) रंजन कुमार डे ने बताया कि प्रमिला नाथ (45) और उसकी पुत्री सत्यप्रिया (22) के लापता होने की 19 सितंबर को सूचना दी गई थी। उन्होंने बताया कि एक दिन बाद उनके शव गांव के पास एक पोखरे के पास मिले थे। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शवों को उनके रिश्तेदारों को सौंप दिया गया था। डे ने बताया कि पोस्टमार्टम के दौरान सत्यप्रिया के गर्भवती होने का पता चला था।

ग्रामीणों ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप
ग्रामीणों का आरोप है कि दोनों महिलाओं की हत्या की गई है लेकिन पुलिस मामले को दबाने का प्रयास कर रही है। अधिकारी ने बताया कि पोस्टमॉर्टम के बाद सीआरपीसी की धारा 174 के तहत एक मामला दर्ज कर लिया गया था। बाद में भारतीय दंड संहिता की धारा 302 के तहत भी हत्या का एक मामला दर्ज किया गया और एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है। डे ने कहा, ‘हमने स्थानीय लोगों से शवों का अंतिम संस्कार करने के लिए कहा है।’

Latest Crime News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें क्राइम सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement