Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. क्राइम
  3. नदी में मिले विकलांग पति-पत्नी के शव, हत्या कर फेंके जाने की आशंका; जांच से सामने आएगा सच

नदी में मिले विकलांग पति-पत्नी के शव, हत्या कर फेंके जाने की आशंका; जांच से सामने आएगा सच

मृतकों की पहचान रोहतास जिले के शिवसागर थाना क्षेत्र के मासिहाबाद गांव निवासी अमित नटराज और उसकी पत्नी संध्या देवी के रूप में हुई हैं। पुलिस ने शवों का पंचनामा करने के बाद सदर अस्पताल भभुआ पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published : Nov 15, 2024 18:52 IST, Updated : Nov 15, 2024 18:53 IST
प्रतीकात्मक तस्वीर
Image Source : FILE PHOTO प्रतीकात्मक तस्वीर

बिहार के कैमूर जिले में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। जिले के कुदरा थाना क्षेत्र के बगड़ा गांव की नदी में विकलांग पति-पत्नी के शव मिले हैं। परिजनों द्वारा इन लोगों से छिनैती करने के बाद अपराधियों द्वारा इनकी हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका जताई जा रही है। मृतकों की पहचान रोहतास जिले के शिवसागर थाना क्षेत्र के मासिहाबाद गांव निवासी अमित नटराज और उसकी पत्नी संध्या देवी के रूप में हुई हैं। पुलिस ने शवों का पंचनामा करने के बाद सदर अस्पताल भभुआ पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

बदमाशों ने लूटपाट कर हत्या की

सदर अस्पताल पहुंचे मृतक के भांजे मासिहाबाद गांव निवासी धर्मेंद्र नटराज ने बताया कि उसके मामा 42 वर्षीय अमित नटराज और उसकी मामी 38 वर्षीय संध्या देवी चार दिन पहले सैयदराजा मायके गए थे। वहां से गुरुवार को इंटरसिटी ट्रेन पकड़ कर गांव आ रहे थे। कुदरा रेलवे स्टेशन पर उतरकर दोनों रेलवे ट्रैक पकड़ कर मसीहाबाद गांव जा रहे थे। तभी रास्ते में कुदरा थाना क्षेत्र के बगड़ा गांव के पास अपराधियों ने उनके साथ मारपीट की। बदमाशों ने उनसे लूटपाट कर उनकी हत्या कर दी और शवों को कुदरा नदी में फेंक दिया।

व्हाट्सएप पर वायरल हुई पति-पत्नी के शव की फोटो

सुबह जब आसपास के लोगों ने देखा तो व्हाट्सएप पर दोनों की फोटो वायरल हो गई। जिसके बाद मृतक के गांव मासिहाबाद के लोगों को इसकी जानकारी हुई। परिजनों ने कुदरा पुलिस को इस घटना की सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों का पंचनामा किया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में भेज दिया। इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है।  

ट्रेन में भीख मांगते थे पति-पत्नी

वहीं, मोहनिया डीएसपी प्रदीप कुमार ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि पति-पत्नी दोनों ट्रेन में भीख मांगते थे, पति अंधा था। दोनों के शव नदी में मिलने की सूचना मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल से शव लाकर पोस्टमार्टम करने के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेज दिए हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

(रिपोर्ट- मुकुल जायसवाल)

यह भी पढ़ें-

VIDEO: कैंसर से पीड़ित थी मां, नाराज बेटे ने डॉक्टर की गर्दन को चाकू से रेत डाला, हुआ अरेस्ट

गोवा में 18 साल पहले हुई थी नाबालिग बेटी की हत्या, माता-पिता को अब जाकर मिले शरीर के टुकड़े

Latest Crime News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें क्राइम सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement