Tuesday, December 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. क्राइम
  3. मथुरा में गांजा तस्करी करते पकड़ा गया भाजपा सभासद का पति

मथुरा में गांजा तस्करी करते पकड़ा गया भाजपा सभासद का पति

पुलिस के अनुसार वह कई वर्षों से मादक पदार्थों की तस्करी करने में लगा हुआ है तथा एक बार इसके लिए जेल भी जा चुका है।

Written by: Bhasha
Published : July 13, 2020 15:58 IST
BJP councilor's husband caught smuggling cannabis in Mathura । मथुरा में गांजा तस्करी करते पकड़ा गया
Image Source : PTI Representational Image

मथुरा. उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में रविवार को एक पंचायत सभासद का पति अपनी कार में तीस किलो गांजा कथित रूप से तस्करी कर लाते हुए पकड़ा गया। पुलिस के अनुसार वह कई वर्षों से मादक पदार्थों की तस्करी करने में लगा हुआ है तथा एक बार इसके लिए जेल भी जा चुका है।

पढ़ें- Corona जांच को लेकर सीएम योगी का बड़ा आदेश, हर रोज होंगे 50 हजार टेस्ट

गोवर्धन क्षेत्र के पुलिस उपाधीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया, ‘लॉकडाउन के चलते पुलिस राधाकुण्ड के छटीकरा तिराहे पर सभी वाहनों की चेकिंग कर रही थी। तभी एक स्विफ्ट गाड़ी वहां आकर रुकी। उसकी तलाशी लेने पर उसमें से तीस किलो गांजा बरामद हुआ । पूछताछ में पता चला कि गाड़ी चालक का नाम राधावल्लभ चौधरी है तथा राधाकुण्ड नगर पंचायत की भाजपा से सभासद का पति है।’

पढ़ें- अपराधी विकास दुबे बस से आया था उज्जैन, किसी ने नहीं दिया संरक्षण: पुलिस अधीक्षक

उसके बारे में रिकॉर्ड खंगालने पर पता चला कि वह कई वर्षों से मादक पदार्थों की तस्करी करता चला आ रहा है, जिसके कारण वह पहले भी एक बार जेल जा चुका है, लेकिन जमानत पर छूटने के पश्चात तस्करी करने लगा था। पुलिस ने उसे पुनः जेल भेज दिया है। 

Latest Crime News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें क्राइम सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement