Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. क्राइम
  3. बिहार में दिल दहला देने वाली घटना, शख्स ने धारदार हथियार से बच्चे और पत्नी को काटा

बिहार में दिल दहला देने वाली घटना, शख्स ने धारदार हथियार से बच्चे और पत्नी को काटा

बिहार के सीतामढ़ी से एक झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। शख्स ने सड़क पर अपने दोनों बच्चों को पटक दिया और धारदार हथियार से काटकर हत्या कर दी। उसने अपनी पत्नी पर भी धारदार हथियार से वार किया।

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Published : Nov 19, 2022 14:13 IST, Updated : Nov 19, 2022 14:13 IST
शख्स ने धारदार हथियार से अपने दो बच्चे को काटा
Image Source : REPRESENTATIVE IMAGE शख्स ने धारदार हथियार से अपने दो बच्चे को काटा

बिहार के सीतामढ़ी से एक झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। यहां के डुमरा थाना क्षेत्र में एक सनकी पति ने धारदार हथियार से अपने दो मासूम बच्चों की काटकर हत्या कर दी और पत्नी पर भी हमलाकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। पुलिस बच्चों के शवों को अपने कब्जे में कर जांच शुरू कर दी है, जबकि आरोपी पति फरार बताया जा रहा है। 

महिला को गंभीर हालत में सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि नेपाल के रहने वाला रोशन कुमार अपनी पत्नी को मायके छोड़ने को कहकर कहकर घर से निकला। कहा जा रहा है कि रोशन की अपने ससुराल सोनबरसा थाना क्षेत्र के इनरवा गांव नहीं जाकर डुमरा थाना क्षेत्र के बरहरवा गांव पहुंच गया।

सड़क पर दोनों बच्चों को पटक दिया

इसी दौरान बरहरवा गांव के समीप सड़क पर दोनों बच्चों को पटक दिया और धारदार हथियार से काटकर हत्या कर दी। उसने अपनी पत्नी पर भी धारदार हथियार से वार किया, लेकिन उसके शोर मचाने के बाद ग्रामीण जुट गए और उसकी जान बच गई। घटना की जानकारी मिलते ही डुमरा के थाना प्रभारी जन्मेजय राय पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे।

स्थानीय लोगों ने बताया कि सनकी पति ने अपने दो मासूम बच्चों और अपनी पत्नी की हत्या की नियत से धारदार हथियार से काट दिया। वहीं, तीनों को जलाने की नियत से पुआल में आग लगा दी। डुमरा के थाना प्रभारी राय ने बताया कि घायल महिला को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया। मृत दोनों बच्चों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेजा गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। उन्होंने बताया कि आरोपी फरार है। हत्या के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है।

Latest Crime News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें क्राइम सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement